धर्मशाला टेस्ट से पहले टीम इंडिया में मची अफरा-तफरी, कोच के घर पुलिस ने अचानक मारा छापा, बरामद किया करोड़ों का खजाना
Published - 05 Mar 2024, 08:54 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत सीरीज में 3-1 से आगे है. भारत और इंग्लैंड के बीच अभी पांच टेस्ट खेले जाने बाकी हैं. दोनों के बीच यह मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस मैच में क्रिकेट जगत में एक और शर्मिंदगी सामने आई है. दरअसल, टीम इंडिया को कोचिंग देने वाले पूर्व हेड कोच के घर पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस दौरान पुलिस को उनके घर से अच्छा खासा खजाना मिला है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
Team India के कोच के घर पुलिस ने की छापेमारी
दरअसल भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कोच तुषार अरोठे मुश्किल में हैं. पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और इसमें पैसों से भरा बैग मिला. तुषार अरोठे के बड़ौदा स्थित घर से 1.1 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं. पूछताछ के दौरान तुषार अरोठे इस पैसे के बारे में जांच अधिकारियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद यह रकम जब्त कर ली गई. वडोदरा पुलिस ने तुषार अरोठे को लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी की है, जिसमें कहा गया है तुषार छापेमारी के दौरान अपने घर से बरामद पैसों का खुलासा नहीं कर पा रहे हैं.
तुषार अरोठे पहले भी फिक्सिंग के मामले में पुलिस का बन चुके हैं निशाना
तुषार अरोठे यह नहीं बता सके कि यह पैसा कहां से आया और इसका स्रोत क्या था. इस कारण अब उनसे आगे पूछताछ की जाएगी और रकम जब्त कर ली गई है. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कोच तुषार अरोठे को पहली बार पुलिस ने ऐसे गिरफ्त में लिया है. वह इससे पहले भी पुलिस के कब्जे में आ चुके हैं. तब उनका नाम फिक्सिंग में भी आया था. तुषार पहले सट्टेबाजी के एक मामले में फंसे थे. 2019 आईपीएल के दौरान सट्टेबाजी के एक मामले में उनका नाम सामने आया था. उस समय वो गुजरात में एक कैफे में थे. पुलिस ने कैफे पर छापा मारा था. इस छापेमारी में अरोठे के साथ 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
इस वजह से पुलिस ने अरोठे की कार से फोन जब्त कर लिया था. लेकिन जांच के दौरान उनके फोन में कुछ नहीं मिला. पूरी घटना के बारे में बताते हुए अरोठे ने कहा कि मेरे कैफे में कई लोग आते-जाते हैं. उन्हें कैसे पता चलेगा कि उनके कैफे में कौन सट्टेबाजी में शामिल है और कौन नहीं? हालाँकि, पुलिस ने दावा किया कि अरोठे को सट्टेबाजी के बारे में पता था, लेकिन वह झूठ बोल रहे थे.
टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा चुके हैं तुषार अरोठे
तुषार अरोठे घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम हैं. अपने हरफनमौला प्रदर्शन से उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिली. वो घरेलू क्रिकेट में 114 प्रथम श्रेणी और 51 लिस्ट ए मैच खेले चुके हैं. उनके नाम प्रथम श्रेणी में 31 अर्द्धशतक और 13 शतकों के साथ 6105 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 225 विकेट भी झटके हैं. इस लिस्ट में तुषार अरोठे के नाम 1037 रन बनाने के अलावा 30 विकेट भी दर्ज है.
इसके अलावा उन्होंने भारतीय महिला टीम (Team India) को भी कोचिंग दी है. उन्होंने निजी कारणों से 2018 में कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. बीसीसीआई ने इस इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2017 आईसीसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची, तो तुषार अरोठे कोच थे.
Tagged:
team india Women Team India