BREAKING: WTC फाइनल के बीच टीम इंडिया पर लगे बदनामी के दाग, भारतीय खिलाड़ी को अचानक पुलिस ने किया गिरफ्तार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Police arrested Team India and Maharashtra cricketer Amol Kolpe in fraud case

Team India: क्रिकेट की दुनिया में इतना पैसा और शोहरत है कि इस क्षेत्र में अपना मकाम बनाने के लिए खिलाड़ी गलत तरीकों का भी इस्तेमाल करने से नहीं चूकते. ऐसा ही एक मामला हाल ही में सामने आया है. जिसके चलते एक बार फिर भारतीय टीम पर बदनामी के दाग लग चुके हैं. इन दिनों इंग्लैंड में WTC का फाइनल खेल रही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. इसके पीछे भारतीय खिलाड़ी की गिरफ्तारी है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.

भारतीय खिलाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra cricketer Amol Kolpe sent to jail in Age fraud case

जानकारी के मुताबिक जनवरी 2023 में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 19 लीग कराई गई थी. अमोल कोल्पे (Amol Kolpe) ने इस लीग में शामिल होने के लिए जो प्रमाण पत्र दिए थे उसमें उनकी जन्म की तारीख 28 सितंबर 2007 बताई गई थी जबकि उन्हीं के किसी अन्य प्रमाण में उनकी जन्मतिथि 15 फरवरी 1999 है. इस फर्जीवाड़े (Age fraud case) को लेकर खरभरी क्लब के नाना सातव ने पुलिस में शिकायत की दर्ज कराई थी जिसके बाद बारामती पुलिस ने अमोल कोल्पे सहित 3 अन्य को गिरफ्तार कर 3 दिन रिमांड पर रखने के बाद 14 दिन के लिए जेल भेज दिया.

पुलिस इंस्पेकर का बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में इंस्पेक्टर सुनील महादिक ने बताया कि, 'हमने अमोल कोल्पे द्वारा दिए गए प्रमाणपत्र की जांच की थी जिसमें उम्र संबंधी गड़बड़ी (Age fraud case) पाई गई है. हम इस केस दूसरे व्यक्तियों के रोल की भी जांच कर रहे हैं. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वो बेल के लिए कोर्ट में अपील कर सकता है.' वहीं अमोल कोल्पे के बड़े भाई किरण कोल्पे ने इस मामले से अनभिज्ञता जताई है.

शिकायतकर्ता का बयान

अमोल कोल्पे द्वारा उम्र संबंधी फर्जीवाड़े (Age fraud case) की पुलिस में शिकायत करने पूर्व जीएसटी कमिश्नर नाना सावत ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'मैंने पुलिस में इसलिए शिकायत की क्योंकि टूर्नामेंट के आयोजन कर्ताओं द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं देखा जा रहा था. ये युवा खिलाड़ियों के साथ अन्याय है इसलिए मैंने शिकायत की जिसपर पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है.' बता दें कि गलत उम्र वाले प्रमाणपत्र के आधार पर अमोल कोल्पे ने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इनवाइटेशन लीग में 3 मैच खेले जिसके बाद उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- 11 गेंद 50 रन, KKR ने जिसे पूरे सीजन बेंच पर बिठाया, उसने UAE में कोहरम मचाया, वेस्टइंडीज को दिलाई एकतरफा जीत

team india