Points Table: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की कटाई टिकट, अब फाइनल खेलने के लिए इस टीम को देनी होगी शिकस्त

author-image
Lokesh Sharma
New Update
T20 World Cup 2022 points table after IND vs ZIM

टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप-2 के सुपर-12 में आज यानि 6 नवंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 41वां मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दी। वहीं पाकिस्तान की टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई है। जबकि इससे पहले सुबह खेले गए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीकी टीम को 13 रनों से धूल चटाई। हार के साध ही अफ्रीकी टीम आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है। जबकि इसका सीधा फायदा पाकिस्तान टीम को अंक तालिका (Points Table) में हुआ है. क्या है सेमीफाइनल के पूरे समीकरण आइये जानते हैं।

जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान टीम

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका पर पाकिस्तान की जीत से बदल गए समीकरण, जानें क्यों भारत को संभलकर होगा खेलना - T20 World Cup 2022 Group 2 India and pakistan Semi Final Scenario - GNT

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पाक टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने निर्धारित 20 ओवर में 128 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में उतरी पाक टीम की शुरूआत लगभग अच्छी रही। वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी अपना करतब दिखाया और जीत के लिए टीम को जमकर छकाया। सलामी बल्लेबाज रिजवान और बाबर आजम की सलामी जोड़ी ने काफी धीमी शुरूआत की। लेकिन अंत में हारिस की तेज तर्रार पारी ने पाकिस्तान टीम का सेमीफाइल में बेड़ा पार लगाया।

हालांकि ये कहना अभी मुश्किल होगा कि पाक की भिड़ंत सेमीफाइनल में किस टीम से होने वाली है। क्योंकि अभी भारत और जिम्बाब्वे के बीच आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि अंकतालिका (Points Table) को झटका लगा है। खराब नेट रन रेट की वजह से टीम इंडिया पायदान से खिसक कर दूसरे पायदान पर आ गई है। जबकि पाकिस्तान टीम पहले स्थान पर विराजमान हो गया है।

फिलहाल आज के मुकाबले में अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे को शिकस्त देती है तो अंकतालिका (Points Table) एक बार फिर पहले स्थान पर होगी। ऐसे में उसकी सेमीफाइनल में इंग्लैंड टीम से भिड़ंत होगी। लेकिन, अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है तो उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। जबकि पाकिस्तान का इंग्लैंड से हो सकता है।

साउथ अफ्रीका की हार ने बिगाड़ा Points Table का समीकरण

SA vs NED: दक्षिण अफ्रीका फिर बने चोकर्स, नीदरलैंड के खिलाफ मिली हार, टी20 वर्ल्ड कप से हुई बाहर | Navyug Sandesh

टी20 विश्व कप में आज सुबह यानि 6 नवंबर की सुबह 5:30 बजे साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच सुपर-12 ग्रुप का 40वां मुकाबला खेला गया। इस मुकबले में अफ्रीकी टीम को 13 रनों से बेहद करीबी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं जीत के साथ नीदरलैंड्स की टीम ने इस टूर्नामेंट से बाहर होते-होते साउथ अफ्रीका का खेल बिगाड़ दिया। जहां नीदरलैंड्स की जीत से पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में एंट्री मिली तो वहीं अफ्रीका को अट विश्व कप के सेमीफाइनल से ही घर जाना पड़ रहा है।

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। नीदरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में साउथ अफ्रीका महज 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से हार गई। गौरतलब है कि पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर और दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।

Pakistan Cricket Team ICC T20 World Cup POINTS TABLE Iindian cricket team