Points Table: जिम्बाब्वे को 71 रन से करारी शिकस्त देकर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, अब सेमीफाइनल में किन 4 टीमों की होगी भिड़ंत
Published - 06 Nov 2022, 12:12 PM

टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप-2 के सुपर-12 में आज यानि 6 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे के बीच 42वां मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वहीं भारत ने अंक तालिका (Points Table) में फिर से पहला पायदान हासिल कर लिया है। इस मुकाबले के साथ ही अब सेमीफाइनल में कपहुंचने वाली 4 टीमें पक्की हो चुकी हैं। ऐसे में कौन सी टीम अब फाइनल से पहले किससे भिड़ने वाली है आइये जानते हैं।
सेमीफाइनल में इस टीम से होगी भारत से भिड़ंत
भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ग्रुप-2 में भारत अंक तालिका (Points Table) में पहले स्थान पर पहुंच गया है। वहीं इस ग्रुप की दोनों क्वालीफाई टीम अपनी टिकट पक्की कर चुकी हैं।
भारत के अलावा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी किसी तरह गिरते-पड़ते सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। साउथ को मिली नीदरलैंड से हार के बाद और पाकिस्तान को बांग्लादेश से मिली जीत के बाद अंक तालिका (Points Table) का समीकरण पूरी तरह पलट गया है।जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी कि पाकिस्तान टीम खराब प्रदर्शन के वाबजूद सेमीफाइनल में पहुंच सकेगा।
ऐसे होंगे सेमीफाइनल के मुकाबले
जिस घड़ी का हर किसी को इंतजार था वो समय आ चुका है। टी20 विश्व कप के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। जिसके लिए 4 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 9 नवंबर को भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इसके अलावा इन चारों टीमों में से जो भी 2 टीमें मुकाबला जीतेगी। उनकी भिड़ंत फाइनल मुकाबले में 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में देखने को मिलेगी।