Points Table: इंग्लैंड की जीत ने श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया का किया वर्ल्डकप से सफाया, भारत से इस दिन भिड़ेगी बटलर की टीम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
T20 World Cup 2022 Points Table After ENG vs SL Match

टी20 विश्व कप 2022 ग्रुप-1 के सुपर-12 में आज यानि 5 नवंबर को इग्लैंड और श्रीलंका के बीच 40वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस रोमांचक मुकाबले में इग्लैंड ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अंग्रेजी टीम की इस रोमांचक जीत के बाद अंक तालिका (Points Table) के समीकरण में भी काफी फेरबदल देखने को मिले हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कि कौन-सी टीम अंकतालिका में किस स्थान पर बनी हुई है।

ग्रुप-1 के सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लिश टीम

Reece Topley हुए T20 World Cup 2022 से बाहर! इंग्लैंड की बढ़ी मुसीबतें

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम ने शानदार करीबी जीत दर्ज करते हुए सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। 2 अंक के साथ इग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस मैच के बाद पिछले साल की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का इस वर्ल्ड कप में सफर खत्म हो गया है। पिछले साल इस ट्रॉफी पर कंगारू टीम ने कब्जा किया था। लेकिन, इस साल ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। जिसका भुगतान टीम को विश्व कप से बाहर होकर चुकाना पड़ा है।

AUS vs AFG-ICC T20 WC 2022

मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट की शुरूआत में बेहद शर्मनाक रहा था। उसे न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। जिसकी वजह से उनका नेट रन रेट माइनस में चला गया था। इसके बाद कंगारू टीम ने वापसी तो जरूर की लेकिन अंक तालिका (Points Table) में खराब नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई।

वहीं ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड और इग्लैंड दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। अभी विश्व कप का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। लेकिन अभी ग्रुप-2 में सेमीफाइनल में डाने वाली टीमों पर संशय बरकरार है। जिसके चलते अभी कहा नहीं जा सकता हैं कि कीवी और इंग्लिश टीम की सेमीफाइनल में किसके साथ भिंड़ंत होगी। हालांकि अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे को शिकस्त देती है तो उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड का सामना करना पड़ेगा।

australia cricket team England Cricket Team ICC T20 World Cup POINTS TABLE