टी20 विश्व कप 2022 में ग्रुप-1 के सुपर-12 में आज न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच एडिलेड ओवल में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड़ टीम ने 35 रनो से आयरलैंड़ को करारी शिकस्त दी। बता दे कि न्यूजीलैंड़ की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड़ के सामने 186 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य की पीछा करते हुए आयरलैंड़ टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एंड्रू बलबर्नी ने शानदार शुरूआत दिलाई।
हालांकि उनकी ये साझेदारी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक न सकीं। दोनो सलामी बल्लेबाजो के आउट होने के बाद आयरलैंड़ की पूरी टीम हडबडाहट में जल्दी-जल्दी विकेट खोकर मैच से दूर होते चले गए। वहीं आयरलैंड की हार के साथ न्यूजीलैंड की टीम अंक तालिका (Points Table) में अच्छे रन रेट और 7 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए न्यूजीलैंड की जीत से कौन सी टीम को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला है-
ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया और इग्लैंड की बजी खतरे की घंटी
टी20 विश्व कप के ग्रुप-1 में न्यूजीलैंड की जीत और आयरलैंड की हार के साथ अंक तालिका (Points Table) का समीकरण एक बार फिर से बदल चुका हैं। कीवि टीम की इस जीत के साथ इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा नुकसान होने वाला हैं। कीवि टीम ने 5 मुकाबले खेल हैं। जिसमें उन्हें 3 मुकाबलो में जीत मिली हैं। और 7 अंक के साथ अंक तालिका (Points Table) में पहले पायदान पर बनी हुई हैं। वहीं इग्लैंड की टीम 4 में से 2 मुकाबले जीत कर 5 अंक और +0.547 के रन रेट से दूसरे स्थान पर बनीं हुई है। वहीं कंगारू (ऑस्ट्रेलिया) इस सूची में 4 में से 2 मुकाबले जीत कर तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया का रन रेट -0.304 के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं।
ऐसे होगा ऑस्ट्रेलिया बाहर
यदि ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में क्वालीफायर करना हैं तो उसे अफगानिस्तान के साथ होने वाले अपने अगले मुकाबले में बड़े रनों के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। तभी अच्छे रन रेट के साथ वो दूसरे स्थान पर क्लालीफाई कर सकेगी। वहीं इग्लैंड़ टीम को भी क्वालीफाई करने के लिए अपना अगला मुकाबला जीतना बेहद जरूरी होगा। वहीं इस लिस्ट में 4 में से 2 मुकाबले जीत कर 4 अंक के साथ श्रीलंकाई टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है। अफगानिस्तान और आयरलैंड इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। वहीं अफागानिस्तान 5वे और आयरलैंड 6वे स्थान पर बनी हुई हैं।
सेमीफाइनल में भारत की भिड़त इग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से होगी
न्यूजीलैंड टीम की आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ग्रुप-1 में पहले पायदान पर बनी हुई हैं। उनकी इस जीत के साथ भारत को अब न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में नहीं भिडना पड़ेगा। क्याकि भारत इस समय ग्रुप-2 में पहले पायदान पर बनी हुई हैं। उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले जीत कर 6 अंक के साथ अंक तालिका (Points Table) में पहले पायदान पर बनी हुई हैं। यदि भारत 6 नवंबर को होने वाली भिड़ंत में जिंबाब्वे की टीम को हरा दे तो 2 अंक के साथ टॉप में बनी रहेगी। वहीं उनका सेमीफाइनल में सामना ऑस्ट्रेलिया या इग्लैंड के साथ हो सकता हैं। बता दे की ग्रुप-1 की नंबर-1 टीम का सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप-2 की नंबर 2 टीम से होगा। वहीं ग्रुप-1 की नंबर 2 टीम का मुकबाला सेमीफाइनल में ग्रुप-2 की नंबर 1 टीम से होगा।