टी20 विश्व कप में आज 35वां मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले के बाद अकं तालिका (Points Table) में भारत ने 4 मुकाबलो में 3 मुकाबले जीत कर 6 अंक के साथ एक बार फिर से ग्रुप-1 में पहला पायदान हासिल कर लिया है। भारत की जीत के साथ ही अंक तालिका का समीकरण एक बार फिर से बदल गया है। आईए जानते है इस आर्टिकल के जरिए कौन-सी टीम कौन-से पायदान पर खिसक गई है-
भारत की जीत से बदला Points Table का समीकरण
ग्रुप-1 की अंक तालिका (Points Table) में भारत फिर से एक बार पहले पायदान पर आ गया है। टीम इंडिया ने आज बांग्लादेश को हरा कर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। वहीं बांग्लादेश का सफर लगभग इस टूर्नामेंट से हार के साथ खत्म हो गया है। उन्होंने 4 मुकाबलो में 2 जीत दर्ज की है और 4 अंक के साथ अंक तालिका (Points Table) में तीसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं पिछली जीत के साथ साउथ अफ्रीका पहले स्थान पर पहुंच गई थी। लेकिन भारत की जीत के बाद अब वो दूसरे स्शान पर आ गई है। वहीं आज के मुकाबले में हार कर जिम्बाब्वे चौथे और पाकिस्तान 5वे और नीडरलैंड़ 6वे स्थान पर मौजूद है। इस जीत के साथ ही भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के रास्ते मजबूत हो गए है।
ग्रुप-2 का समीकरण
टी20 विश्व कप के दूसरे ग्रुप-2 में इस समय बड़ी ही मारा मारा देखी जा रही है। न्यूजीलैंड की टीम कभी आगे चले जाती है तो कभी इग्लैंड पहले पायदान पर आ जाती है। वहीं इस समय पहले पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम 4 मुकाबलो में से 2 मुकाबले जीत कर और 1 हार कर अंक तालिका में 5 अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है। वहीं उनका मौजूदा नेट रन रेट +2.233 है। वहीं इग्लैंड़ और ऑस्ट्रेलिया क्रमश 5-5 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। हालांकि न्यूजीलैंड का रन रेट ज्यादा होने के कारण पहले स्थान पर बनी हुई है। इग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट क्रमश +0.547 और -0.304 है। वहीं चौथे स्थान पर 4 अंक के साथ श्रीलंका मौजूद है। और 5वे स्थान आयरलैंड की टीम 3 अंक के साथ मौजूद है और अंत में 6वे स्थान पर अफगानिस्तान की टीम 2 अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।