दिल्ली ने गुजरात को रोंधकर IPL 2024 की पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग, मुंबई-पंजाब समेत इन टीमों को छोड़ा पीछे, रोमांचक हुई प्लेऑफ़ की जंग

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Points Table after Gujarat Titans vs Delhi capitals match number 32 in ipl 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024)में बुधवार 17 अप्रैल के गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC)के बीच दमदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात 89 रन पर सिमट गई. दिल्ली के गेंदबाज़ों ने इस मैच में कमाल कर दिया. जीत के बाद दिल्ली को अंक तालिका में ज़बरदस्त फायदा हुआ, जबकि जीटी को अंक तालिका में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के बाद अंक तालिका का समीकरण बिल्कुल भी बदल गया. ऐसे में आईए डालते हैं अंक तालिका पर एक नज़र

दिल्ली ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

  • इस मैच में गुजरात की ओर से सभी बल्लेबाज़ों ने निराश किया. शुभमन गिल ने 8 रन, जबकि ऋद्धिमान साहा ने 2 रनों की पारी खेली. उनके अलावा साई सुदर्शन 12 और राशिद खान ने 24 गेंद में 31 रनों का योगदान दिया.
  • 90 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया. सलामी बल्लेबाज़ ज़ैक फ्रेज़र ने 10 गेंद में 20 रनों की पारी खेली और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.
  • उनके अलावा शाई होप ने 19 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 16 और सुमीत कुमार ने 9 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.

ये भी पढ़ें: ‘जो भी टीम….’ रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा दिल्ली नहीं ये खास काम करने वाली टीम जीतेगी आईपीएल 2024 का ख़िताब

ऐसा है ipl 2024 अंक तालिका का हाल

  • अंक तालिका पर इस वक्त नज़र डालें तो राजस्थान पहले नंबर पर 12 अंक के साथ विराजमान है. जबकि केकेआर 8 अंक के साथ दूस,रे सीएसके 8 अंक के साथ तीसरे और एसआरएच भी 8 अंक के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है.  वहीं पांचवे नंबर पर एलएसजी 6 अंक के साथ बनी हुई है.
  • दिल्ली इस मुकाबले में बाज़ी मारकर  9वें स्थान से सीधा 6वें स्थान पर पहुंच चुकी है. उसके पास 6 अंक हो चुके हैं. वहीं 7वें नंबर पर गुजरात टाइटंस खिसक चुकी है. उसके पास भी 6अंक है.
  • इसके अलावा नंबर 8 पर पंजाब किंग्स का नाम है, जिसने इस सीजन अब तक खराब प्रदर्शन किया है. पंजाब के पास 4 अंक है. वहीं मुंबई इंडियंस 9वें स्थान पर है उसके पास भी 4 अंक है.
  • इसके अलावा 10वें पायदान पर आरसीबी 2 अंक के साथ विराजमान है, जिसे 7 मैच में अब तक 1 ही जीत नसीब हो पाई है.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन से लेकर श्रेयस अय्यर तक इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup 2024 के लिए चयन मुश्किल, जानिए कौन-कौन शामिल

GT vs DC IPL 2024