MIvsKXIP: डबल सुपर ओवर में जीत दर्ज कर पंजाब की टीम ने पॉइंट्स टेबल में कर दिया बड़ा उलटफेर

Published - 18 Oct 2020, 07:27 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के जारी सीजन का 36 वां मैच मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया जिसमें पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर के दौरान मुकाबले में जीत हासिल की। मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाए थे, जिसके जवाब में उतरी किंग्स इलेवन पंजाब 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बना सकी। जिसके बाद पहला सुपर ओवर खेला गया।

जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 6 गेंद पर 5 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी मुंबई भी 5 रन बना सकी। जिसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेल गया, दूसरे पावरप्ले में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली। मैच में जीत हासिल करके पॉइंट टेबल में अपने अंको में सुधार किया।

मुंबई के खिलाफ जीत के बाद इस स्थान पर पहुंची पंजाब

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जीत के साथ ही किंग्स इलेवन पंजाब फिलहाल पॉइंट टेबल में छठवें, स्थान पर पहुंच गई है, इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब पॉइंट टेबल में सबसे नीचे थी। किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स इस सीजन अब तक 9-9 मैच खेल चुकी हैं।

जिसमें सभी टीमों को तीन-तीन मैचों में जीत मिली और 6-6 मैचों में हार झेलनी पड़ी, सभी टीमों के पॉइंट टेबल में 6-6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के अनुसार सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें, किंग्स इलेवन पंजाब छठवें, चेन्नई सुपर किंग्स सातवें स्थान और राजस्थान रॉयल्स आठवें स्थान पर है।

आईपीएल के पॉइंट टेबल की मौजूदा टॉप 4 टीमें

आईपीएल 2020 के पॉइंट टेबल में फिलहाल दिल्ली कैपिटल 9 मैच में 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9-9 मैच में 6-6 मैच जीतकर 12-12 अंकों के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं चौथे स्थान पर काबिज टीम की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स नौ मैच में पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ टॉप 4 में शामिल है।

आईपीएल 2020 का मौजूदा पॉइंट्स टेबल

TEEM M W L PT NRR
DD 9 7 2 14
+0.921
MI 9
6
3
12
+1.353
RCB 9
6
3
12
-0.096
KKR 9
5 4
10 -0.577
SRH 9 3 6 6 +0.01
KXIP 9
3 6
6 -0.386
CSK 9
3 6
6 -0.778
RR
9
3
6
6
-0.295

Tagged:

मुंबई इंडियंस किंग्स इलवेन पंजाब