ICC T20 Worldcup 2021: पापुआ न्यू गिनी (PNG) और ओमान(OMAN) के बीच हुए क्वालीफ़ायर राउंड के पहले मुकाबलें के साथ ही टी-20 वर्ल्डकप 2021 (ICC T20 Worldcup 2021) के इस मेगा इवेंट की शुरुआत हो गयी. पहले राउंड के ग्रुप बी मुकाबले में ओमान के कप्तान जीशान मसूद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जैसे ही दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजा. टी20 वर्ल्ड कप की सबसे भावुक तस्वीर सामने आई. राष्ट्रगान के दौरान पापुआ न्यू गिनी (PNG) के सपोर्ट स्टाफ की आंखों में आंसू आ गए.
राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए पापुआ न्यू गिनी(PNG) के सपोर्ट स्टाफ
टी-20 वर्ल्डकप 2021 के पहले मुकाबलें में ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) की टीम आमने सामने हुई . इस मैच के दौरान एक भावुक पल आया. दरअसल जैसे ही दोनों टीमों का राष्ट्रगान बजा. टी20 वर्ल्ड कप की सबसे भावुक तस्वीर सामने आई. राष्ट्रगान के दौरान पापुआ न्यू गिनी (PNG) के सपोर्ट स्टाफ की आंखों में आंसू आ गए.
सपोर्ट स्टाफ की आंखों में ये आंसू कड़ी मेहनत के बाद इस स्टेज पर पहुंचने के हैं. दरअसल पापुआ न्यू गिनी (PNG) की टीम 2 बार बेहद करीब से टी20 विश्व के लिए क्वालीफाई करने से चूकने के बाद 2019 में आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बनी थी.
सपोर्ट स्टाफ ने की है टीम के पीछे काफी मेहनत
पापुआ न्यू गिनी (PNG) की टीम के लिए यहां तक पहुचंना आसान नहीं था. उन्हें इस स्टेज तक पहुंचने के लिए काफी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा.कोरोना के कारण देश इस समय कोविड-19 के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो अपने परिवार के सदस्यों को खोना भी पड़ा है. करीब 2 साल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद टीम के सामने अब चुनौती लय हासिल करने की है. हालांकि सपोर्ट स्टाफ ने टीम को यहां तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर दिया था. टूर्नामेंट से पहले टीम को लगातार 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.
पहले मैच में झेलनी पड़ी शर्मनाक हार
क्वालीफ़ायर राउंड के पहले मुकाबलें में पापुआ न्यू गिनी(PNG) को ओमान के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी(PNG) की शुरुआत काफी ख़राब रही. टीम ने अपने शुरुवाती 2 विकेट बिना कोई रन बनाए ही गवाँ दिए. हालाँकि उसके बाद के बल्लेबाजो ने अच्छी बल्लेबाजी करके टीम का स्कोर 130 रनों तक पहुचाया.
131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान के दोनों ओपनर बल्लेबाजो ने पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाजो को कोई मौका नहीं दिया. बिना कोई विकेट गवाँए लक्ष्य को पूरा कर लिया. अकीब इलयास(Aqib llyas) ने नाबाद 50 रन बनाये तो वही जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) ने केवल 42 गेंदों पर 73 रनों की नाबाद पारी खेली. इसी के साथ ओमान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद टी-20 वर्ल्डकप में 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम बन गयी.