ODI रैंकिंग में पहली बार पाकिस्तान को नंबर-1 देख खुशी से बौखलाए PM शहबाज शरीफ, ट्वीट कर भारत जैसे देशों पर कसा तंज

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
ODI रैंकिंग में पहली बार पाकिस्तान को नंबर-1 देख खुशी से बौखलाए PM शहबाज शरीफ, ट्वीट कर भारत जैसे देशों पर कसा तंज

PAK vs NZ: 5 मई कराची को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का चौथा वनडे खेला गया. पाकिस्तान ने ये मैच 102 रनों के बड़े अंतर से जीता. पाकिस्तान के लिए ये जीत विशेष थी क्योंकि इस जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुनिया में वनडे की नंबर एक टीम बन गई है. पाकिस्तान के नंबर वन बनने के बाद देश में जहां जश्न का माहौल है वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने ट्वीट करते हुए देश, पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को बधाई दी है.

शहबाज शरीफ ने ट्वीट में क्या लिखा?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नंबर वन बनने के बाद ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लिखा, आज का दिन विशेष है. पाकिस्तान वनडे क्रिकेट में दुनिया की नंबर वन टीम बन गई है. जिस तरीके से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया है वो शानदार है. बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाकर और पाकिस्तान को वनडे की नंबर वन टीम बनाकर देश को गौरवान्वित किया है. मैं दिल से पाकिस्तान क्रिकेट टीम, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, बाबर आजम और मुल्क को बधाई देता हूँ.

बाबर आजम ने बनाया रिकॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस मैच में 117 गेंदों पर 107 रनों की पारी खेली थी. ये वनडे क्रिकेट का उनका 18 वां शतक था. अपनी पारी के दौरान 19 वां रन बनाते ही बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर ने ये रिकॉर्ड अपने 99 वें मैच के 97 वीं पारी में बनाया. इसके पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला के नाम था. आमला ने 104 मैचों की 101 वीं पारी में 5000 रन बनाए थे.

पाकिस्तान सीरीज में 4-0 से आगे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 334 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 232 रन पर सिमट गई. 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की ये लगातार चौथी हार थी. पाकिस्तान के पास अगला मैच जीतकर सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने का मौका है.

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के बाद BCCI से भिड़े विराट कोहली, इन खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज की शिकायत, सामने आया पूरा मामला