"मैं और मेरा परिवार आप से...", पिता के निधन के बाद पीएम मोदी का खत मिलने पर भावुक हुए उमेश यादव, कही दिल छू लेने वाली बात

author-image
Pankaj Kumar
New Update
PM Narendra Modi का खत मिलने पर भावुक हुए Umesh Yadav, कही दिल छू लेने वाली बात

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh yadav) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के साथ इंदौर में 1 मार्च से शुरु हुए तीसरे टेस्ट के ठीक पहले उमेश यादव के सर से पिता का साया उठ गया. उमेश यादव के पिता तिलक यादव का निधन 22 फरवरी को हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. शोक में डूबे उमेश और उनके परिवार को सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि समाज के सभी वर्गों से सांत्वना मिली. उमेश यादव के पिता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी उन्हें सांत्वना दी है.

पत्र लिख प्रधानमंत्री मोदी ने दी सांत्वना

PM Modi to go on three-nation Europe trip in first international visit of 2022- The New Indian Express

उमेश यादव (Umesh yadav) के पिता के निधन पर शोक जताने के लिए लिखे पत्र में नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लिखा है, आपके पिता श्री तिलक यादव जी के निधन के बारे में जानकर अत्यंत दुःख हुआ. पिता की छत्रछाया और उनका स्नेह जीवन का सशक्त आधार होता है. श्री तिलक यादव जी ने परिवार में अपनी विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया. क्रिकेट जगत में आपकी अब तक की यात्रा के पीछे उनके त्याग और समपर्ण की बड़ी भूमिका रही है. प्रधानमंत्री ने उमेश यादव (Umesh yadav) से उनके पिता द्वारा दिए संस्कार और जीवन मूल्यों को जीवनभर आत्मसात करने की बात भी कही है.

उमेश यादव ने जताया आभार

अपने पिता के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा मिले सांत्वना पत्र पर उमेश यादव (Umesh yadav) ने उनका आभार जताया है. प्रधानमंत्री द्वारा भेजे पत्र को उमेश यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है. उमेश यादव ने लिखा है कि, 'मेरे पिता जी के निधन पर शोक संदेश भेजने के लिए धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मायने रखता है.'

तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन

IND vs AUS: Umesh Yadav hopeful of winning 3rd Test, says anything can happen on Indore's wicket | Cricket News – India TV

पिता के निधन के बावजूद उमेश यादव (Umesh yadav) ने देश सेवा में कोई कमी नहीं की और इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में खेलते हुए भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया. भारत ये मैच हार जरुर गया लेकिन उमेश यादव ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. उमेश यादव ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 17 रन बनाए वहीं ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 3 ओवर में 3 विकेट लेकर 197 पर समेटने में बड़ी भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें- अश्विन-जडेजा नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी को माना दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज, बोले- उसके जैसा आज के दौर में कोई नहीं

umesh yadav narendra modi PM Narendra Modi