PM मोदी ने अमेरिका में पीटा टीम इंडिया की जीत का डंका, दिलाई टी20 वर्ल्ड कप की याद, पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची
Published - 23 Sep 2024, 07:40 AM

Table of Contents
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। क्वाड समिट और कैंसर मूनशॉट इवेंट में भाग लेने के लिए डेलावेयर के ग्रीनविले में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Bidon) से मुलाकात करने के बाद रविवार को उन्होंने न्यूयॉर्क शहर पहुंच कर भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने लॉन्ग आइसलैंड में आयोजित 'मोदी एंड अमेरिका' नामक कार्यक्रम में इसी साल हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का जिक्र भी किया। पीएम मोदी का ये भाषण पाकिस्तान के जख्म हरे करने जैसा था।
PM Modi ने की इस टीम की तारीफ
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने अमेरिका क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की। उनके इस बयान ने इस बयान ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों का दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा,
"अभी कुछ समय पहले ही तो यहां टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप हुआ था और यूएसए की टीम क्या गजब खेली। उस टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था वो भी दुनिया ने देखा है।"
अमेरिकी की टीम में थे भारतीय मूल के खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की क्रिकेट टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय मूल के 7 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा थे। इतना ही नहीं, इस टीम के कप्तान मोनांक पटेल भी भारतीय मूल के हैं। उनका जन्म गुजरात में हुआ था। इस विश्व कप में अमेरिका ने ग्रुप स्टेज पर चार मैच खेले जिनमें से दो मुकाबलों में जीत दर्ज की। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराकर इस टीम ने विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया था।
Team India बनी थी चैंपियन
रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। भारत ने दूसरी बार इस विश्व कप की ट्रॉफी जीती थी। इससे पहले 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत टी20 चैंपियन बना था। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2013) जीतने के बाद ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट था जिसके फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।
Tagged:
PM Modi america cricket team ICC T20 World Cup 2024 team india Pakistan Cricket Team