pm modi , ravindra jadeja , T20 World Cup 2024

Ravindra Jadeja: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया में संन्यास का सिलसिला शुरू हो चुका है. दशकों बाद चयैंपियन बनी भारतीय टीम के खुशी का ठिकाना तो नहीं है. लेकिन अब रिटायरमेंट की आंधी ने भारतीय फैंस को हैरान कर दिया है. पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.

इन दोनों की इस अनाउंसमेंट से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके रिटायरमेंट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हुए इस पोस्ट करते हुए अपनी फीलिंग को बयां किया.

Ravindra Jadeja के रिटायरमेंट पर पीएम मोदी का इमोशनल पोस्ट

  • भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
  • वहीं, अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  जड़ेजा के संन्यास पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में पीएम मोदी ने स्टार खिलाड़ी की खूब तारीफ की है.
  • उन्होंने भारतीय खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन को सराहा. साथ ही उनकी फील्डिंग कि भी तारीफ कि.

“जडेजा कि शानदार फील्डिंग के सब दीवाने है”- पीएम मोदी

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ऑलराउंडर के रिटायरमेंट पर पोस्ट करते हुए लिखा,

“रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja), आपने एक ऑलराउंडर के तौर पर शानदार खेल दिखाया है. क्रिकेट फैंस आपके खूबसूरत फैंस के अलावा आपकी स्पिन गेंदबाजी और शानदार फील्डिंग के भी दीवाने हैं. टी20 प्रारूप में आपके योगदान के लिए धन्यवाद, आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं.”

जडेजा ने सोशल मीडिया पर किया संन्यास का ऐलान

इससे पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी थी. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,

”बहुत आभार के साथ मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह रहा हूं. मैंने गर्व से दौड़ते घोड़े की तरह हमेशा अपने देश के लिए 100 प्रतिशत दिया है और देता रहूंगा यादों, उत्साह और अटूट समर्थन की बदौलत टी20 विश्व कप जीतना एक सपना सच होने जैसा है.”

तीन दिग्गज खिलाड़ी ने कहा टी20 क्रिकेट को अलविदा

  • इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.
  • हालांकि, अब इस लिस्ट में रवींद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja)भी शामिल हो गए हैं.
  • इस तरह टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद भारत के तीन सबसे बड़े खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
  • यानि अब ये खिलाड़ी भारत के लिए टी20 जर्सी में नजर नहीं आएंगे. एक तरह जहा पूरे देश में विश्वकप जीतने कि सबको खुशी है.
  • वही इन तीनों खिलाड़ियों के अचानक आए फैसले सबको उदास कर दिया है.

ये भी पढ़ें: भारत की जीत की खुशी में डूबे शाहीन अफरीदी, जमकर मनाया जश्न, रोहित-विराट को दिया खास संदेश