पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में टीम इंडिया की तारीफ में पढ़े कसीदे, कही ऐसी बात
Published - 31 Jan 2021, 08:44 AM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया की बीच हुई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज को जीतकर लौटी टीम इंडिया की तारीफ पीएम मोदी भी कर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से करारी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत के साथ लौटी है, इस कारण टीम की तारीफ में सिर्फ क्रिकेट दिग्गज ही नहीं बल्ति राजनीति से लेकर हर जगत के लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.
मन की बात में पीएम मोदी ने भारतीय टीम की तारीफ में पढ़े कसीदे
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबला 15 से 19 जनवरी के बीच खेला गया था, जिसमें हारी हुई बाजी को पलटते हुए टीम इंडिया ने जीत लिया था. इस मुकाबले में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद टीम ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया था, जिसकी तारीफ अब पीएम मोदी ने मन की बात में भी की है.
मन की बात एक कार्यक्रम है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता से रूबरू होते हैं, और ऐसे लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करते हैं, जो जिंदगी में संघर्ष का सामना करते हुए भी आगे बढ़े हैं. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स से लेकर हर फील्ड के लोग अपनी बात रखते हैं.
पीएम मोदी ने क्रिकेट जगत को लेकर कही ये बात, तो विराट ने दिया ऐसा रिएक्शन
इसी बीच एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी लोगों से जुड़े. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया में हुई जीत पर बड़ा बयान दिया है. जिस पर कप्तान विराट कोहली की प्रतिक्रिया आई है. प्रधानमंत्री के ट्वीट को टैग करते हुए कोहली ने तिरंगा बनाया है. दरअसल पीएम में अपने ट्वीट में लिखा है कि,
'इस महीने क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली है. हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर लौटी है. हमारे खिलाड़ियों का हार्ड वर्क और टीम वर्क प्रेरित करने वाला है'.
इस महीने, क्रिकेट पिच से भी बहुत अच्छी खबर मिली | हमारी क्रिकेट टीम ने शुरुआती दिक्कतों के बाद, शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती | हमारे खिलाड़ियों का hard work और teamwork प्रेरित करने वाला है : PM @narendramodi #MannKiBaat
— PMO India (@PMOIndia) January 31, 2021
— Virat Kohli (@imVkohli) January 31, 2021
ऐतिहासिक जीत के बाद भी पीएम मोदी ने दी थी बधाई
हालांकि इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को सीरीज पर मिली ऐतिहासिल जीत के बाद ही सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी थी. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि,
'हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. उनका क्रिकेट के प्रति जुनून साफ दिखाई दे रहा था. मैच में खिलाड़ियों का इरादा, धैर्य और संकल्प स्पष्ट था. टीम को बधाई! आपके भविष्य की कोशिशों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ'.
We are all overjoyed at the success of the Indian Cricket Team in Australia. Their remarkable energy and passion was visible throughout. So was their stellar intent, remarkable grit and determination. Congratulations to the team! Best wishes for your future endeavours.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 19, 2021