विराट कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर इंग्लैंड के जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

author-image
पाकस
New Update
विराट कोहली के खिलाफ खेलने को लेकर इंग्लैंड के जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच ड्रा हुआ था और दूसरा मैच भारत ने जीत कर 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मैच अब लीड्स में खेला जा रहा है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से इंग्लैंड को मात मिली थी। लेकिन, बता दें कि इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कुछ गहमा-गहमी का माहौल दिखा था। हालांकि इसके बाद कप्तान Virat kohli का रुख भी पूरी तरह से बदल गया था। इन सभी बातों के बीच ही इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का कहना है कि कोहली के खिलाफ खेलना सौभाग्य की बात है।

Virat Kohli प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं : जोस बटलर

virat kohli

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक तो दोनों ही टेस्ट मैचों में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। लेकिन, फिर भी विकेट के पीछे से उन्होंने जरूर टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है। उनका कहना है कि भारतीय कप्तान Virat Kohli बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, साथ ही अविश्वसनीय रूप से चुनौतियों का सामना करते हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज का मानना है कि कोहली के खिलाफ खेलना उनके लिए ख़ुशी और खुश्किस्मती की बात है। बटलर ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते समय कहा,

“विराट एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिस्पर्धी व्यक्ति हैं। उसे चुनौती पसंद है। वह एक महान बल्लेबाज हैं। सच कहूं, तो उनके खिलाफ खेलना एक खुशी की बात है। उनके और उनकी टीम के साथ प्रतिस्पर्धा में होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हम इसका आनंद लेते हैं। हमारी टीम में भी अविश्वसनीय रूप से प्रतिस्पर्धी लोग हैं।"

खेल के बीच में कुछ बातें हो जाती हैं, वैसे सभी बेहतर इंसान हैं : बटलर

jos buttler

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी के दौरान जब ओली रॉबिन्सन बल्लेबाजी कर रहे थे तब Virat Kohli लगातार उनसे कुछ ख रहे थे। मैच के बीच में जोस बटलर को भी कोहली के साथ बातचीत करते हुए देखा गया, देखने में ऐसा लग रहा था कि भारतीय कप्तान Virat Kohli किसी बात से खुश नहीं थे। बटलर का कहना है कि यह बातें खेल का हिस्सा बन जाती हैं और शब्दों का आदान-प्रदान होता है। बटलर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुई है और पिछले तीन साल से वही टीम दिख रही है। उनका कहना है कि,

“कई बार यह खेल का हिस्सा बन जाता है। एक दर्शक के रूप में देखना दिलचस्प होता है। मैदान में 22 लोग खेलते हैं जो अपने देश के लिए जीतने की कोशिश कर रहे हैं। कभी-कभी अहंकार में कुछ शब्द साझा हो जाते हैं, लेकिन ज्यादातर सभी खिलाड़ी अच्छे इंसान हैं।"

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम जोस बटलर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम