"प्लीज संन्यास ना लें, आपकी भारत को जरूरत है..", विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर अंबाती रायडू ने तोड़ी चुप्पी
Published - 11 May 2025, 10:41 AM | Updated - 11 May 2025, 10:44 AM

Table of Contents
Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे लंबे और पुराने प्रारूप को अलविदा कहने का मन बना लिया है। टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास के बाद विराट कोहली ने भी बीसीसीआई को टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने की जानकारी दी थी, लेकिन बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोहली (Virat Kohli) को उनके फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था। हालांकि, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोहली संन्यास लेंगे या फिर वह इंग्लैंड सीरीज के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहेंगे। हालांकि, इस बीच अंबाती रायुडू ने कोहली को लेकर एक स्पेशल संदेश दिया है और किंग कोहली से एक बड़ी रिक्वेस्ट कर डाली।
Virat Kohli से अंबाती रायुडू ने की रिक्वेस्ट

जब से विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट से संन्यास की खबर सामने आई है तब से सभी दिग्गज कोहली को अपना फैसला बदलने का अनुरोध कर रहे हैं। वहीं, अब अंबाती रायुडू भी कोहली (Virat Kohli) को मनाने की दौड़ में शामिल हो गए हैं। एक्स के जरिए अंबाती ने कोहली को लेकर लिखा कि
''विराट कोहली प्लीज संन्यास मत लीजिए। इस समय भारतीय टीम को आपकी पहले से भी कहीं ज्यादा जरूरत है। आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है। भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा। प्लीज आप अपने फैसले पर एक बार फिर पुनर्विचार करें।''
क्यों बनाया संन्यास का मन
टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जुझने के बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इस प्रारूप से अचानक संन्यास लेकर भी को चकित कर दिया था। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी टेस्ट में कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इस धुरंधर बल्लेबाज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था तो इससे पहले खेली गई घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी कोहली शांत ही रहे थे। उन्होंने 3 मैच की 6 पारियों में 15.50 की मामूली औसत से सिर्फ 93 रन बनाए थे, जबकि इसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर कोहली (Virat Kohli) ने इस फॉर्मेट को छोड़ने का मन क्यों बनाया है।
इंग्लैंड दौरे तक खेल सकते हैं कोहली
हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट को अलविदा कहने के बाद बीसीसीआई अधिकारी उन्हें मनाने में लगे हैं। दरअसल, अगले महीने भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है। यहां पर दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी और बीसीसीआई चाहता है कि रोहित के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली इस दौरे पर बतौर सीनियर खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए क्योंकि कोहली इंग्लैंड में 28 मुकाबले खेल चुके हैं जो कि वर्तमान टीम इंडिया में सबसे ज्यादा मुकाबले हैं। जबकि कोहली इंग्लैंड में 42 से ज्यादा की औसत से रन बनाते हैं। यही कारण है कि बीसीसीआई लगातार कोहली (Virat Kohli) को मनाने में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास लेने से रोक सकता है सिर्फ ये दिग्गज खिलाड़ी, बस एक फोन कॉल करने की है देरी
Tagged:
Virat Kohli Ambati Rayudu Virat Kohli Latest News