PLE vs PLO Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ECST10 Bulgaria 2021

author-image
Ashish Khudania
New Update
PLE vs PLO Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – ECST10 Bulgaria 2021

मैच डिटेल्स: 

PLE vs PLO के बीच 9 जुलाई को दो मैच खेले जायंगे पहला मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा व दूसरा मैच शाम 6:00 बजे शुरू होगा ये ECS T10 Bulgaria 2021  टूर्नामेंट के 19 वे और 20 वे मैच हैं। ये मैच National Sports Academy Vassil Levski  Sofia, Bulgaria मे खेले जायँगे। इन मैचों का सीधा प्रसारण FANCODE APP पर उपलब्ध होगा।

 मैच प्रीव्यू: 

दोनों टीमों के पिछले मुकाबलों को देखा जाए तो PLE का प्रदर्शन काफी खराब रहा है वह अभी तक 1 मैच जीत पायी है तथा अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है वही दूसरी ओर PLO का प्रदर्शन थोड़ा अच्छा रहा है वह भी 6 मैचों में अभी तक 1 ही मैच जीत पायी है पर नेट रन रेट सही होने के वजह से  अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।

मौसम रिपोर्ट:

मौसम पूरी तरह साफ रहेगा बारिश की कोई आशंका नहीं है। तापमान 22.1℃ रहने की संभावना है।

पिच रिपोर्ट: 

यह पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हुई है। तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलती है। पहली पारी मैं गेंद हवा में स्विंग करती है।

पहली पारी औसत स्कोर : 

इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 90 के आस पास ही रहा है।पहली पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल नज़र आया है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकॉर्ड: 

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान नज़र आया है इसलिए लक्ष्य का पीछा करते हुए 60℅ मैच जीते गए हैं।

PLE संभावित एकादश:

अक्षय हरिकुमार, नितिन सुनील, मुकुल कादयान, अस्वद खान (C), अपूर्व मिश्रा, जिष्णु शिवकुमार, अमल थॉमस, रूहेल मसूद, मयंक सिंह, राहील जमान, तरुण यादव

PLO संभावित एकादश:

सुलेमान अली, सैम हुसैन (c & wk), आदित्य पटनाम, आमिर नखुदा, अली हुसैन, हामिद हुसैन, मुहम्मद उज़ैर, पार्थ आचार्य, विष्णु सुरेशबाबू, वकास गोंडल, जलाल आसिफ

ड्रीम टीम टॉप पिक्स व टिप्स:

अस्वद खान: 

ये बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं। ये PLE के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं इन्होंने अभी तक इस श्रृंखला में  84 रन और 4 विकेट लिए है।

तरुण यादव:

ये भी काफी अच्छी लय में नज़र आ रहे हैं अभी तक 85 रन ओर 4 विकेट ले चुके हैं इनका आपकी ड्रीम टीम में होना बहुत आवश्यक है।

सैम हुसैन:

यह इस श्रृंखला मैं तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं अभी तक तीन मैचों में 178 रन बना चुके हैं।

मोहम्मद उजैर:

अब तक इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं तथा इनकी इकोनॉमी भी काफी अच्छी है पिछले तीन मैचों में 4 विकेट ले चुके है इनका आपकी ड्रीम टीम में होना बहुत आवश्यक है।

कप्तान /उपकप्तान विकल्प

कप्तान: सुलेमान अली

उपकप्तान: मुकुल कादयान,अस्वद खान: 

ड्रीम 11 टीम 1

publive-image

विकटकीपर: सैम हुसैन , तरुण यादव

बल्लेबाज:  मुकुल कादयान,अली हुसैन, जिष्णु शिवकुमार

आल राउंडर: सुलेमान अली,अक्षय हरिकुमार,अस्वद खान

गेंदबाज: हामिद हुसैन,मयंक सिंह,मोहम्मद उजैर

ड्रीम 11 टीम 2 

PLE vs PLO

विकटकीपर: सैम हुसैन , तरुण यादव

बल्लेबाज:  मुकुल कादयान ,अली हुसैन,  जिष्णु शिवकुमार

आल राउंडर: सुलेमान अली,अस्वद खान,अक्षय हरिकुमार

गेंदबाज: हामिद हुसैन,मयंक सिंह,मोहम्मद उजैर

एक्सपर्ट सलाह: 

सुलेमान अली कप्तान के तौर पर सबसे अच्छे विकल्प हैं उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। मोहम्मद उजैर को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

संभावित विजेता:

PLO के इस मैच के जीतने के ज्यादा सम्भावना है यह थोडी ज्यादा मजबूत टीम नज़र आ रही है।

t10 cricket DREAM11 FANTASY FANTASY CRICKET FANTASY CRICKET TIPS