टॉस के बाद भी बदल सकेंगे प्लेइंग-XI, IPL 2023 के आगाज से पहले BCCI ने घटाया अंपायर का बोझ, लागू किए यह 5 चौंकाने वाले नियम

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टॉस के बाद भी बदल सकेंगे प्लेइंग-XI, IPL 2023 के आगाज से पहले BCCI ने घटाया अंपायर का बोझ, लागू किए यह 5 चौंकाने वाले नियम

IPL 2023 Rules: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता गुजरात टायटंस तथा 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. IPL का ये सीजन पिछले 15 सीजन के मुकाबले अलग और ज्यादा रोमांचक होगा. इसकी वजह है इस सीजन से IPL 2023 में 5 नए नियम लागू होने जा रहे हैं. ये नए नियम दुनिया की इस सबसे महंगी और लोकप्रिय लीग को और रोमांचक बनाएंगे. आइए जानते हैं उन 5 नए नियमों के बारे में.

टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव

IPL 2023

IPL 2023 में टॉस के बाद कप्तान अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. टॉस के समय कप्तान दो अलग-अलग टीम शीट के साथ जाएंगे. नए नियमों के अनुसार टॉस होने के बाद हालात को देखते हुए कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर सकता है. प्लेइंग इलेवन शीट में 5 सब्सटीट्यूट प्लेयर का नाम देना अनिवार्य है. ये बदलाव फ्रेंचाइजियों को सर्वश्रेष्ठ एकादश चुनने मददगार होगा. IPL 2022 तक टॉस से पहले कप्तान को प्लेइंग इलेवन की शीट मैच रेफरी को देनी पड़ती थी.

वाइड और नो-बॉल के लिए ले सकेंगे डीआरएस

IPL 2023 New rules- DRS for wide and no bowls

IPL 2023 में नया प्रयोग ये है कि अब खिलाड़ी अगर वाइड या नो बॉल के अंपायर के डिसीजन से सहमत नहीं होंगे तो वे इसके लिए डीआरएस ले सकेंगे. इस नियम के लागू होने के बाद मैच में निष्पक्षता के साथ साथ रोमांच भी बढे़गा. पहले खिलाड़ी सिर्फ आउट या नॉटआउट दिए जाने पर ही डीआरएस का इस्तेमाल करते थे. साथ ही IPL के पिछले सालों में गलत वाइड और नो बॉल के निर्णय की वजह से कई टीमों को हार का सामना करना पड़ा है.

इम्पैक्ट प्लेयर रूल होगा लागू

impact player rule in ipl 2023

IPL 2023 से इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू हो रहा है. ये ऐसा नियम है जो मैच की बाजी पलक झपकते ही किसी भी टीम की ओर पलट सकता है. इस नियम के अंतर्गत टॉस के दौरान कप्तान को टीम शीट में अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों के नाम देने होंगे. पारी के 14वें ओवर के खत्म होने से पहले इन 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर लाया जा सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर मैच में किसी भी अन्य क्रिकेटर के सब्स्टीट्यूट के तौर पर उसकी जगह बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकेगा. ओवर खत्म होने, विकेट गिरने या किसी प्लेयर के घायल होने के दौरान ही इम्पैक्ट प्लेयर को मैदान पर उतारा जा सकता है. बारिश या अन्य कारणों से अगर मैच 10 ओवर का हुआ तो इम्पैक्ट प्लेयर को नहीं उतारा जा सकता है.

विकेटकीपर या फील्डर की गलती पड़ेगी भारी

IPL 2023 New Rule- 5 run Penalty for changing position while bowling

IPL 2023 में किसी भी मैच के दौरान अगर टीम का विकेटकीपर या फील्डर बल्लेबाज के गेंद खेलने से पहले अपनी पोजीशन बदलता है तो वो गेंद डेड घोषित की जाएगी और बल्लेबाजी कर रही टीम के खाते में पांच रन  पेनल्टी के रुप में जोड़ दिए जाएंगे.

स्लो ओवर रेट के लिए भी सजा

IPL 2023 new rules: fine for slow over-rate

IPL अपनी स्पीड के लिए जाना जाता है. अगले सीजन से इस लीग की स्पीड और बढ़ी हुई दिख सकती है. दरअसल, अगले सीजन से IPL में स्लो ओवर रेट के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है. नए नियम के अनुसार, अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने ओवर नहीं फेंक पाती हैं तो हर ओवर के दौरान उस टीम को 30 गज के दायरे के बाहर केवल 4 फील्डर्स रखने की ही छूट होगी.

यह भी पढ़ें:- बाबर और रिजवान को ‘द हंड्रेड’ में नहीं मिला कोई खरीददार, रसेल और पोलार्ड भी अन्सोल्ड, देखें सभी 8 टीमों की लिस्ट

यह भी पढ़ें:- IPL 2023 की शुरुआत से पहले केएल राहुल को बड़ा झटका, LSG का स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर!

IPL 2023 Indian Premier League 2023