IND vs UAE मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, UAE की अंतिम-11 में भी 3 भारतीय खिलाड़ी

Published - 09 Sep 2025, 04:42 PM | Updated - 09 Sep 2025, 04:46 PM

IND Vs UAE

IND vs UAE: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है। अब इंडियन फैंस को भारत और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है। 10 सितंबर को एशिया कप की सबसे सफल टीम भारत और यूएई की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है।

भारतीय टीम के पहले मैच (IND vs UAE) से पहले ही दोनों टीमों की प्लेइंग-11 सामने आ चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपने बेस्ट खिलाड़ियों संग मैदान में उतरेगी। वहीं, सयुंक्त अरब अमीरात की टीम भी अपने मैन विनर खिलाड़ियों के साथ भारत के खिलाफ उतरने वाली है। खास बात ये है कि यूएई की टीम में कुल तीन भारतीय खिलाड़ियों को भी स्थान मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- अजीत अगरकर की इस गलती की टीम इंडिया को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया खुलासा

IND vs UAE: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

यूएई के खिलाफ होने वाले मैच (IND vs UAE) में भारतीय टीम की प्लेइंग-11 के बारे में बात करें, तो सूर्यकुमार यादव के साथ में टीम की कप्तानी होगी। शुभमन गिल बतौर उप-कप्तान टीम का हिस्सा होंगे। वहीं, विकेटकीपर की भूमिका में संजू सैमसन नजर आएंगे। गिल को मीडिल ऑर्डर में स्थान दिया जा सकता है।

कप्तान सूर्या बतौर ओपनर संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को उतार सकते हैं। शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दिए जाने की बात हो रही थी, लेकिन दूसरे पक्ष का मानना है कि गिल को मीडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है। नंबर-3 पर तिलक वर्मा और उसके बाद सूर्यकुमार यादव का उतरना तय है। बतौर ऑलराउंडर टीम में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल नजर आने वाले हैं। रिंकू सिंह भी टीम का हिस्सा होंगे।

बुमराह और कुलदीप भी होंगे IND vs UAE मैच का हिस्सा

यूएई के खिलाफ (IND vs UAE) कप्तान सूर्या जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों को मौका दे सकते हैं। बतौर स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जाना भी तय माना जा रहा है। ये अहम फैसला 14 सिंतबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के तहत लिया जा सकता है। शिवम दुबे की टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है।

3 भारतीय सितारों संग भारत के खिलाफ उतरेगी UAE टीम

टीम इंडिया के खिलाफ यूएई टीम (IND vs UAE) की बात करें, तो इस टीम में तीन भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज-मध्यम गेंदबाज हर्षित कौशिक, यूएई के लिए 16 वनडे और 27 टी-20 मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल चोपड़ा और दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज सिमरनजीत सिंह को टीम में मौका मिल सकता है।

इसी के साथ ही कप्तान मुहम्मद वसीम पर भी टीम को जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी होगी। कप्तान के साथ ही मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान और अलीशान शराफू पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। बताते चलें, टीम इंडिया और यूएई के बीच में एक टी-20 मैच हुआ है, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।

भारत की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

यूएई की संभावित प्‍लेइंग इलेवन

मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), हर्षित कौशिक, हैदर अली, मुहम्मद फारूक, रोहिद खान, जुनैद सिद्दीकी और सिमरनजीत सिंह।

डिसक्लेमर- भारत और यूएई के मध्य होने वाले मैच (IND vs UAE) के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। ये संभावित टीम है, जिसे एक्सपर्ट्स की मदद से तैयार किया गया है। इस टीम में बदलाव पूरी तरह से संभव है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज़, ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार

Tagged:

indian cricket team asia cup Asia Cup 2025 ind vs uae
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

एशिया कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने 8 खिताब जीते हैं। श्रीलंका 6 खिताब के साथ दूसरे और पाकिस्तान 2 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।

टीम इंडिया और यूएई के बीच में एक टी-20 मैच हुआ है, जिसे भारतीय टीम ने अपने नाम किया है।