ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आयेंगे विराट कोहली
Published - 10 Dec 2020, 10:43 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 4 टेस्ट मैच की सीरीज को लेकर फिलहाल चर्चे जोरों पर हैं। वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज खत्म होने की बाद अब फैंस की नजरे अब टेस्ट मैचों पर है। भारतीय क्रिकेट टीम जब पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी उस दौरान टीम को टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी।
दोनों टीमों के बीच आगामी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर को एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा, वहीं आखिरी मुकाबला 15 से 19 जनवरी तक खेला जाएगा। इसी क्रम में हम बात करेंगे की पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के संभावित प्लेइंग के बारे में जो खिलाड़ी पहले टेस्ट में टीम में खेलते नजर आएंगे।
पहले टेस्ट मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (ओपनर बल्लेबाज)
पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में मयंक अग्रवाल को मौका मिलना लगभग तय है। मयंक अग्रवाल ने हाल ही में खेले गए आईपीएल में बड़ी सूझबुझ के साथ बल्लेबाजी की थी। मयंक अग्रवाल के टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलिया के धरती पर ही हुई थी। भारतीय टीम की मयंक से सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा होगी।
पृथ्वी शॉ (ओपनर बल्लेबाज)
पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ टीम इंडिया के दूसरे ओपनर बल्लेबाज बन सकते है। हालांकि पृथ्वी शॉ से पिछले कुछ समय से उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। लेकिन रोहित शर्मा के गैरमौजूदगी में भारत के पास कोई और बेहतर विकल्प मौजूद नहीं है। टीम उम्मीद करेगी की शॉ बेहतर प्रदर्शन का नजारा पेश करें।
चेतेश्वर पुजारा (टॉप ऑर्डर बल्लेबाज)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की भूमिका भारतीय टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। पुजारा टेस्ट टीम के अहम सदस्यों में से एक है। पुजारा ने 6 से 8 दिसंबर तक खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, उम्मीद है की टेस्ट सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।
विराट कोहली (कप्तान)
पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे। मैच के बाद कोहली वापस स्वदेश लौट आएंगे, फिर रहाणे के हाथों में टीम की कमान होगी। विराट कोहली कोशिश करेंगे की पहले मैच में टीम को जीत दिलाए।
अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान)
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को टेस्ट सीरीज के हर मैच में मौका मिलना तय है। अजिंक्य रहाणे टेस्ट सीरीज में टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते है। अजिंक्य रहाणे ने इससे पहले खेले गए प्रैक्टिस मैचों के दौरान टीम के लिए शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया। उन्होंने शतकीय पारी खेली थी, साथ ही उन्होंने अच्छी कप्तानी भी की।
हनुमा विहारी (ऑलराउंडर)
भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हनुमा विहारी भी पहले टेस्ट मैच में खेलते नजर आ सकते है। हनुमा विहारी टेस्ट टीम के लिए एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते है। उन्होंने कई बार टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी और जरूरत पड़ने पर अच्छी गेंदबाजी की है।
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
पहले टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा एक विकेटकीपर के तौर पर मैदान पर उतर सकते है। टीम के पास ऋषभ पंत भी मौजूद है, लेकिन साहा के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हे आगामी सीरीज में टीम इंडिया तवज्जो दे सकती है। ऋद्धिमान साहा ने भी प्रैक्टिस मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया।
रविचंद्रन अश्विन (ऑलराउंडर)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को पहले टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग में मौका मिलना लगभग तय है। अश्विन भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाजों में से एक है, उम्मीद है की टेस्ट सीरीज के दौरान उनसे बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा। प्रैक्टिस मैच के दौरान अश्विन से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला था।
उमेश यादव (तेज गेंदबाज)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। उमेश यादव ने हाल ही में खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश किया था। उमेश यादव से भारतीय टीम उम्मीद करेगी की वह स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की कमी पूरी करेगें।
मोहम्मद शमी (तेज गेंदबाज)
मोहम्मद शमी भी टेस्ट सीरीज के दौरान सभी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते है। भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करना है तो टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी को शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करना होगा। शमी ने पिछले बार दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज)
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले टेस्ट मैच में टीम के गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करेंगे। बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजी कितना असरदार साबित होगी। बुमराह ने पिछले टेस्ट सीरीज के दौरान अच्छी गेंदबाजी की थी। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह होगी की बुमराह फिलहाल काफी बेहतरी फॉर्म में चल रहे है।