मैनचेस्टर टेस्ट से पहले प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, विराट कोहली की टीम में कराई एंट्री
Published - 21 Jul 2025, 04:43 PM | Updated - 21 Jul 2025, 05:35 PM

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने फैंस को मायूस कर दिया था. क्रिकेट प्रेमी नहीं चाहते थे कि टी20 प्रारूप के बाद किंग कोहली टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहे। लेकिन उनका ये फैसला ठीक भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले आया था.
मगर, अब विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले विराट कोहली की प्लेइंग-11 में एंट्री हुई है. वहीं उनके अलावा लंबे समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. आइए आपको बताते हैं किन 11 प्लेयर्स को जगह मिली है.
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले Virat Kohli को प्लेइंग-11 में मिली जगह
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए 100 टेस्ट खेल चुके स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को मिलाकर 21वीं सदी की बेस्ट प्लेइंग तैयार की है. उन्होंने अपनी इस पसंदीदा टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) को भी शामिल किया है.
पुजारा ने भारत और इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट XI में नंबर 4 पर विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को महान बल्लेबाज के रूप में चुना है. जिन्होंने विश्व भर में 123 टेस्ट मैच खेले और 46 की औसत से 9230 रन बनाए. इस दौरान कोहली के बल्ले से 30 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले. फिलहाल, उन्होंने 36 साल की उम्र में इस प्रारूप को अलविदा कह दिया है.
सलामी बल्लेबाज के रूप में एलेक स्टीवर्ट और राहुल द्रविड़ को चुना
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को तो अपनी टीम में शामिल किया ही है। इसके साथ ही उन्होंने 21वीं सदी की भारत बनाम इंग्लैंड की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग- XI में सलामी बल्लेबाज के रूप में एलेक स्टीवर्ट और राहुल द्रविड़ को चुना है.
दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार होते हैं. बता दें कि स्टीवर्ट ने 133 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने 8463 रन बनाए और 15 शतक लगाए. जबकि राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैच में 36 शतक की मदद से 13288 रन बनाए हैं.
मध्य क्रम में इन दिन दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी
मध्य क्रम विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह देने के साथ ही पुजारा ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट, वीवीएस लक्ष्मण को भी चुना है. ये तीनों खिलाड़ी ही एक बार पिच पर सेट होने के बाद अपना विकेट नहीं गंवाते हैं. इनका विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को ऐडी चोटी का दमखम लगाना पड़ता है.
बता दें कि इग्लिश खिलाड़ी जो रूट ने 156 टेस्ट मैचों में 13259 रन बनाए हैं और 37 शतक लगाए हैं. कोहली ने 123 मैच खेले और 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक शामिल हैं. वहीं वीवीएस लक्ष्मण को भी हलके में नहीं लिया जा सकता है उन्होंने भी 134 टेस्ट मैच की 225 पारियों में 8781 रन बनाए हैं. जिसमें 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल है.
3 ऑल राउंडर, 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाजों किया शामिल
विराट कोहली (Virat Kohli) के चयन के साथ ही चेतेश्वर पुजारा की ओर से चुना गया बैटिंग ऑर्डर काफी में संतुलन नजर आया. इसके साथ- साथ उन्होंने ऑल राउंडरों को भी शामिल करने में खास जोर दिय. पुजारा ने 1 या 2 नहीं बल्कि बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और रवींद्र जडेजा के रूप में 3 ऑल राउंडर को शामिल किया जो बल्लेबाजी के साथ साथ विकेट चटकाने में भी माहिर है
इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने बेन स्टोक्स ने 114 टेस्ट में 6891 रन बनाए और 224 विकेट लिए हैं. वहीं जडेजा ने 83 टेस्ट में 3697 रन बनाए हैं तो 336 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया. इनके अवाला बॉलिंग यूनिट में 106 टेस्ट में 537 विकेट चटकाने वाले दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्र अश्विन को शामिल किया हैं. जबकि गेंजबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को तरजीह दी जो रैड बॉल क्रिकेट में सटीक लाइन लैंथ के चलते विकेट चटकाने की कला रखते हैं.
Cheteshwar Pujara picks India & England's Combined Test XI from the 21st Century: (ESPNcricinfo).
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
- Stewart, Dravid, Root, Kohli, Laxman, Stokes, Flintoff, Jadeja, Ashwin, Shami, Bumrah. pic.twitter.com/KAXQ9S8aYT
चेतेश्वर पुजारा ने चुनी 21वीं सदी की IND vs ENG की संयुक्त टेस्ट प्लेइंग- XI
एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली (Virat Kohli), वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर