बेशर्मी पर उतरी युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री, 'झलक दिखला जा' शो जीतने के लिए मौत का लिया सहारा, हैरत में लोग

Published - 24 Feb 2024, 12:24 PM

playing the sympathy card yuzvendra chahals wife dhanashree verma for won the show jhalak dikhhla ja...

भारतीय स्पिनर युज़वेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा अपनी डांस वीडियो की वजह सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अपने वीडियो शेयर कर वह खूब लाइमलाइट हासिल करती हैं। वहीं, इन दिनों वह सोनी टेलिविज़न के डांस शो झलक दिखला झा में अपनी नृत्य कला का जलवा बिखेर रही हैं। इसी बीच धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। अपने एक पोस्ट के कारण उन्हें प्रशंसकों से खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी है। चलिए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा....

झलक दिखला जा जीतने के लिए Dhanashree Verma ने की यह शर्मनाक हरकत

Yuzvendra Chahal

धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इस समय टेलिविज़न जगत के मशहूर शो 'झलक दिखला जा' की कंटसटेंट हैं। इसमें वह शानदार डांस कर दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं। शो में उन्हें जज और फैंस से खूब प्यार मिला है। ऐसे में धनश्री वर्मा फाइनल में जगह बनाने में भी कामयाब रहीं। रविवार को 'झलक दिखला जा' के विनर का पता चलेगा। लेकिन इससे पहले धनश्री वर्मा को एक पोस्ट करना काफी भारी पड़ा है। दरअसल, उन्होंने वोट की अपील करते हुए कहा कि

"पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए सचमुच कठिन रहे हैं। मैं इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रही हूं। लेकिन मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी कड़ी मेहनत और आपके समर्थन की वजह से मैं झलक दिखला जा के फाइनल में पहुंच हूं। अगर आप मुझे विजेता के रूप में देखना चाहते हैं तो आज और कल वोट करके मेरा समर्थन करें।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Yuzvendra Chahal के करीबी का हुआ निधन

Yuzvendra Chahal

गौरतलब है कि हाल ही में धनश्री वर्मा ने अपनी नानी को खोया है। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्होंने फैंस को इस बारे में जानकारी दी। वहीं, जब धनाश्री वर्मा ने झलक दिखला जा के फिनाले के लिए वोट की अपील की तो उन्होंने अपने दुख का भी जिक्र किया। ऐसे में फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया और उन पर सिंपथी कार्ड खेलने का आरोप लगाया। कुछ दर्शकों ने कहा कि वह वोटों के लिए अपनी नानी की मौत का सहारा ले रही हैं। हालांकि, इन बातों में कोई भी सच्चाई नहीं है। क्योंकि धनाश्री वर्मा ने यह पोस्ट फैन्स से वोट मांगने और उनके सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा करने के लिए शेयर किया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर