New Update
आईपीएल 2023 में बैक टू बैक पांच छक्के लगाकर सनसनीखेज पारी खेलने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने में सफल रहे थे। टी20 क्रिकेट के जरिए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा। जब भी रिंकू सिंह को अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिला, उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
26 वर्षीय बल्लेबाज का घरेलू क्रिकेट करियर भी शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में भी उनके बल्ले ने जमकर आग उगली है। इस बीच उन्होंने एक ऐसी पारी खेली, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। युवराज सिंह के अंदाज में बल्लेबाजी कर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 163 रन बनाए और सभी का ध्यान अपनी खींचा। तो आइए आज एक बार फिर उनके इस पारे के बारे में जिक्र कर लेते हैं?
रणजी ट्रॉफी में Rinku Singh के बल्ले ने मचाया धमाल
- भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। इस स्तर पर उनका बल्ला जमकर गरजा है। इस दौरान उन्होंने कई यादगार पारियां भी खेली है, जिसमें से एक साल 2018 में देखने को मिली थी।
- दरअसल, उस साल 20 नवंबर को रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में उत्तर प्रदेश और सर्विसेज का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर सर्विसेज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
- इसके बाद टीम ने पहली पारी में 260 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। जवाब में उत्तर प्रदेश के लिए बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह के बल्ले ने धमाल मचा दिया।
Rinku Singh बने थे 'POTM'
- गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन कूटे। उनकी इस पारी की मदद से उत्तर प्रदेश ने 535 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। रिंकू सिंह ने 230 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 163 रन की नाबाद पारी खेली।
- वह टीम के लिए शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे थे। हालांकि, प्रियम गर्ग, अक्षदीप सिंह और जीशान अंसारी ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया।
- रिंकू सिंह (Rinku Singh) की इस शानदार पारी को देखने के बाद फैंस को पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह को याद करने लगे। उनकी अंदाज में गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए उन्होंने खूब रन बनाए।
यह पूर्व खिलाड़ी भी रहा मैच का हिस्सा
- बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना भी इस मैच का हिस्सा थे। उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं देखने को मिली। वह 57 गेंदों में 41 रन ही बना पाए थे।
- उनके अलावा शिवम मावी ने 35 गेंदों में 17 रन जड़े थे। प्रियम गर्ग ने 88 रन, अक्षदीप नाथ ने 56 रन और जीशान अंसारी ने 76 रन का योगदान दिया।