CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी (IPL 2024 Auction) का आयोजन किया गया था. नीलामी में विदेशी और भारतके कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर धनवर्षा हुई. भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी नीलामी की वजह से मिनटों में न सिर्फ सुर्खियों में आ गए बल्कि करोड़पति बन गए. 5 बार आईपीएल का खिताब जीत और मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने भी नीलामी में कुछ खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाकर चौंकाया. अब टीम के साथ जुड़ने के बाद एक खिलाड़ी ने इमोशनल बयान देकर हर किसी को चौंका दिया है.
CSK ने बनाया सबसे महंगा स्टार, तो भावुक हुआ ये खिलाड़ी
19 दिसंबर 2023 का दिन युवा खिलाड़ी समीर रिजवी (Sameer Rizvi) के लिए खुशीयां लेकर आया. वे नीलामी में भारत के सबसे मंहगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने और उनको अपने साथ जोड़ा सीएसके (CSK) ने. 20 लाख की बेस प्राइस वाले इस युवा खिलाड़ी को 8.40 करोड़ में खरीदकर चेन्नई ने सबको चकित कर दिया. आमतौर पर सीएसके युवा खिलाड़ियों पर इतनी बड़ी बोली नहीं लगाती है लेकिन रिजवी के मामले में उसने चौंकाया.अब इस युवा खिलाड़ी का टीम के बारे में दिया बयान भी चौंका रहा है.
चेन्नई से जुड़ने के बाद दिया भावुक बयान
नीलामी में सीएसके (CSK) का हिस्सा बनने के बाद समीर रिजवी (Sameer Rizvi) ने कहा, "मेरे लिए यह भगवान का उपहार है क्योंकि हर किसी को सीएसके के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता. मैं बहुत खुश हूं कि मैं एक चैंपियन टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं." समीर का ये बयान आईपीएल में चेन्नई की क्या महत्ता है इसको रेखांकित करता है.
Sameer Rizvi said "This is a gift from God because not everyone gets to play for CSK. I am so happy that I am going to be a part of a champion team".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 21, 2023pic.twitter.com/WZ9ccbpVgX
समीर रिजवी के टी20 करियर पर डालें एक नजर
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) कभी भी कच्ची गोटिंया नहीं खेलती है. 20 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर रिजवी (Sameer Rizvi) के लिए भी 8.40 करोड़ की बड़ी राशि उसकी क्षमता और टीम के साथ उसके भविष्य को देखकर ही दी गई है. समीर ने हाल में संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 7 मैचों में 69.25 की औसत से 277 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले थे और श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 75 रन था. वहीं इस युवा खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट लगभग 140 का है.
ये भी पढ़ें- ना बनाता रन, ना लेता है विकेट, फिर भी इस फ्लॉप खिलाड़ी पर प्रीति जिंटा ने लुटाए 8 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें- मनीष पांडे पर उनकी पुरानी फ्रेंचाईजी ने खाया तरस, बेस प्राइस खरीदकर दिया दूसरा जीवन