AUSvsIND: तीसरे टेस्ट के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा की टीम में हुई वापसी

Published - 06 Jan 2021, 08:23 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में 7 जनवरी से खेला जाएगा। इससे पहले सभी क्रिकेट फैंस तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन टीम का इंतजार कर रहे थे और एक दिन पहले बीसीसीआई ने अंतिम एकादश टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को डेब्यू करने का मौका मिला है।

सिडनी टेस्ट के लिए हुआ टीम का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले सभी ये जानने के लिए उत्सुक थे कि रहाणे किन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे? कौन-सी सलामी जोड़ी ओपनिंग करेगी ? उमेश यादव की जगह कौन गेंदबाजी करेगा? अब बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए तीसरे टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है और फैंस को अपने सभी को अपने सारे सवालों के जवाब मिल गए हैं।

टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी।

नवदीप सैनी को मिला डेब्यू का मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव इंजरी के चलते रूल्ड आउट हो गए थे। जिसके बाद से ही ये सवाल उठ रहा था कि टीम में मौजूद नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन में से किस गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।

इंतजार खत्म हुआ और जो टीम चुनी गई है उसमें नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। ये सैनी का डेब्यू मैच होने वाला है। टीम में अब तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व नवदीप सैनी हैं और ये तिकड़ी यकीनन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की नाम में दम कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।

रोहित शर्मा और गिल करेंगे ओपनिंग

team india-Rohit sharma

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा फिट होकर टीम से जुड़ गए थे। अब सिडनी टेस्ट में वह मयंक अग्रवाल की जगह शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे। सभी क्रिकेट फैंस इस जोड़ी को ओपनिंग करते देखने के लिए उत्सुक है, क्योंकि एक तरफ बेहद अनुभवी रोहित हैं तो उनके साथ हैं मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले शुभमन गिल।

बता दें, पिछले दो ( एडिलेट व मेलबर्न ) टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था, लेकिन वह कुछ खास रन नहीं बना सके। परिणामस्वरूप अजिंक्य रहाणे ने तीसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।