भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के साथ ही आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को 2016 में फाइनल में जरुर पहुंचाया था. लेकिन उन्हें हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल के 14 सीजन खेले जा चुके हैं. इस दौरान आरसीबी (RCB) की टीम में कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स के अलावा कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो चूके हैं. कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस टीम के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन जैसे ही वो खिलाड़ी दूसरी टीमों में गए, उनके लिए मैच विनर साबित हुए. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन खिलाड़ियों की काबिलियत का आरसीबी अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाए.
RCB अपने इन 3 खिलाड़ियों का नहीं कर पाई सही इस्तेमाल
1. क्विंटन डीकॉक
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Cock) को टी20 क्रिकेट के एक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है. डी कॉक ताबड़तोड़ बल्लेबाज के अलावा शानदार विकेटकीपर भी हैं. उनके पास आईपीएल में खेलने का अपार अनुभव हो चूका हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) दिल्ली कैपिटल्स और सनराईजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल चुके बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना असली रंग मुंबई इंडियंस (MI) के साथ जुड़ने के बाद दिखाया.
आईपीएल 2020 में उन्होंने चार अर्धशतक सहित कुल 503 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए खेलने से पहले डी कॉक 2018 में आरसीबी का हिस्सा थे. उस सीजन RCB टीम ने डी कॉक को मात्र 8 मैच खिलाये और इस दौरान उनके बल्ले से 201 रन निकले थे. टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था लेकिन डी कॉक को ड्रॉप कर दिया गया और उन्हें बाद में रिलीज भी कर दिया गया.
2. शेन वाटसन
आईपीएल के इतिहास में जब भी सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात होगी तो उसमें शेन वॉटसन (Shane Watson) का नाम जरूर शामिल किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
वॉटसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं. राजस्थान और चेन्नई के लिए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. साल 2018 के फाइनल में अपने दम पर शतक लगाकर उन्होंने चेन्नई को चैम्पियन बनाया था.
वॉटसन अपने इस शानदार प्रदर्शन को रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ जारी नहीं रख पाए थे. आरसीबी के द्वारा बतौर बल्लेबाज वॉटसन को कभी कोई स्थिर बल्लेबाजी क्रम नहीं दिया गया और इसका असर उनके प्रदर्शन में देखने को मिला. वॉटसन ने आरसीबी के लिए 24 मैचों में 13.16 की मामूली औसत से 250 रन बनाये. बतौर गेंदबाज वॉटसन टीम के लिए बेहतर साबित हुए और 25 विकेट चटकाए.
3. केएल राहुल
सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) टीम का हिस्सा थे. राहुल ने उस सीजन 14 मैचों में 44.11 की औसत से 397 रन बनाये थे हालांकि अगले सीजन वह चोट की वजह से नहीं खेल पाए और टीम ने उन्हें 2018 के सीजन से पहले रिलीज कर दिया. जिसके बाद पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.
राहुल ने आईपीएल के आखिरी 2 सीजन में पंजाब के लिए 600 से ज्यादा रन बनाए हैं. वही इस साल उन्हें आईपीएल की नयी टीम लखनऊ ने 17 करोड़ की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम का कप्तान बनाया है. ऐसे में आरसीबी ने निश्चित तौर पर इस खिलाड़ी पर भरोसा न जताकर गलती की.