पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2021 का हिस्सा थे यह 5 खिलाड़ी, एक को तो अब चयनकर्ता नहीं समझते किसी काबिल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
पिछले साल T20 वर्ल्ड कप 2021 का हिस्सा थे यह 5 खिलाड़ी, एक को तो अब चयनकर्ता नहीं समझते किसी काबिल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज लगभग एक महीने बाद होने वाला है. भारतीय टीम ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पहले टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम एक बार फिर इस ट्राफी पर कब्ज़ा ज़माने के लिए पूरी तरह से तैयारी कर ली है. टीम में रोहित शर्मा को कप्तान तथा केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम ने कई युवा खिलाड़ियों को अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने का मौका दिया है लेकिन कई खिलाड़ियों को नज़रअंदाज भी किया गया है. ऐसे में आइये आज बात करते है 5 ऐसे खिलाड़ियों की वो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा था लेकिन आगामी वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में उन्हें जगह नहीं दी गयी है.

1. ईशान किशन

ishan kishan

भारतीय टीम के एक समय पर नियमित टी20 सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में दिखाई देने वाले ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं दी गयी है. ईशान पिछले साल खेले गये वर्ल्ड कप में शामिल थे. उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका दिया गया था. ईशान किशन टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 19 मैच खेले है जिसमें 30 से ज्यादा के औसत से 543 रन बनाये है.

2. राहुल चाहर

Rahul Chahar

टीम इंडिया के लिए एक समय पर जादुई गेंदबाज़ के तौर पर देखे जा रहे राहुल चाहर ने भारतीय टीम के लिए साल 2021 श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करने वाले राहुल ने टीम इंडिया के लिए 6 मुकाबले खेले है जिसमें 7 विकेट उनके नाम है. टी20 वर्ल्ड कप 2011 में भी उन्हें जगह दी गयी है लेकिन उन्हें भी सिर्फ 1 मैच खेलने का ही मौका दिया था जिसमें वो एक भी विकेट नहीं चटका पाएँ. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही उनको टीम में मौका नहीं दिया जा रहा था और इसी वजह से आगमी वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी उन्हें जगह नहीं मिली.

3. वरुण चक्रवर्ती

Varun chakravarthy

भारतीय टीम में मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर अपनी जगह बनाने वाले वरुण चक्रवर्ती को आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते टीम में शामिल किया गया था. वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें टीम मैच खेलने का मौका दिया गया लेकिन वो एक दम फ्लॉप गेंदबाज़ साबित हुए और एक भी विकेट चटकाने में सफल नहीं हो पायें. इस खराब प्रदर्शन के चलते उनकी टीम में दोबारा वापसी नहीं हुई वो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में स्क्वाड में जगह नहीं मिली है.

4. रविन्द्र जडेजा

Ravindra Jadeja

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविन्द्र जडेजा को जगह मिलना लगभग तय था लेकिन एशिया कप के दौरान चोटिल होने के चलते जडेजा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके है. टीम इंडिया के मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन आलराउंडरों में से एक जडेजा पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम का हिस्सा था. टूर्नामेंट में उन्होंने 5 मैच खेले जिसमें उनके नाम 39 रन और 7 विकेट दर्ज है. उनकी गेंदबाज़ी काफी किफायती रही थी लेकिन चोट के चलते बाहर होने की वजह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम को उनकी कमी खल सकती है.

5. शार्दुल ठाकुर

publive-image

टीम इंडिया में गेंदबाजी आलराउंडर के तौर पर शामिल किये गये शार्दुल ठाकुर भी विराट कोहली की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में दल में थे. उन्हें दो मैच खेले का मौका मिला जिसमें वो एक भी विकेट नहीं चटका पाए. इसकी वजह से टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट खेलने वाले शार्दुल वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ एक ही टी20 मैच खेल पाए है. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में भी उनको जगह नहीं दी गयी है.

ravindra jadeja ISHAN KISHAN deepak chahar T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2022