4 खिलाड़ी जो केएल राहुल का करियर कर सकते हैं खत्म! सलामी बल्लेबाज के तौर पर बिखेर चुके हैं अपना जलवा
Published - 31 Aug 2022, 11:25 AM

Table of Contents
भारतीय टीम भले ही पाकिस्तान को एशिया कप 2022 में मात देने के बाद जश्न में डूबी हुई हो लेकिन एक समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस बात में कोई शक नहीं है कि टीम इस वक्त मजबूत नजर आ रही है लेकिन उसकी सलामी जोड़ी बहुत ही कमजोर दिखाई दे रही है।
दरअसल, KL Rahul लंबे समय से टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे लोकेश राहुल इन दिनों खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आ रहे हैं जिसे देखते हुए ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए आगे चलकर बड़ा सिरदर्द बन सकती है। कभी वह फिटनेस की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाते तो कभी मैच में अपने फ्लॉप बल्ले का नजराना पेश कर रहे हैं।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज मिस करने के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे के जरिए वापसी की, लेकिन वापसी के बाद उनका वह रूप फैंस को देखने को नहीं मिल सका जिसके लिए वह जाने जाते हैं। उन्होंने टीम के लिए दो मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए महज 31 रन ही बनाए। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद उनको एशिया कप 2022 के लिए चुनी गई टीम में शामिल किया गया।
लेकिन यहां भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे और पाकिस्तान के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। ऐसे प्रदर्शन के बाद टीम में उनकी जगह पर खतरा मंडरा रहा है। इस खास लिस्ट में हम ऐसे ही चार खिलाड़ियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो KL Rahul की जगह हथिया सकते हैं।
KL Rahul की जगह ले सकते हैं ये 4 खिलाड़ी
ईशान किशन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/ishan.jpg)
चयनकर्ताओं और कप्तान रोहित शर्मा के लिए युवा सलामी बल्लेबाज पहली पसंद हो सकते हैं। ईशान किशन लंबे समय से भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के दावेदार रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज कई मुकाबले खेले हैं। ऐसे में यह कहना शायद गलत ना हो कि किशन केएल की खराब फॉर्म का फायदा उठाने वाले बल्लेबाज हो सकते हैं।
इसके अलावा वह मुंबई इंडियंस के लिए भी रोहित शर्मा के साथ मिलकर ओपनिंग करते हैं। ईशान ने अब तक बतौर सलामी बल्लेबाज़ टी20I फॉर्मेट में 17 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 519 रन निकले हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रन रेट 132.53 का रहा है, जबकि उन्होंने वनडे का एक ही मुकाबला खेला है जिसमें उन्होंने 77.78 स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Rishabh-Pant-7.jpg)
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम के लिए कई जिताऊ पारियां खेली हैं। यह बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहा है। हालांकि टीम के कप्तान इन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज भी आजमा चुके हैं। लेकिन उन्होंने इस नंबर पर टीम के लिए ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं।
टी20 मुकाबले में ऋषभ ने टीम के लिए दो ही पारियां खेली हैं जिसमें उन्होंने 135.50 के स्ट्राइक रेट से 27 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने एक वनडे मुकाबले में भी पारी की शुरुआत की है, जहां उनके बल्ले से 18 रन बनाए हैं। अगर टीम के कप्तान उन्हें इस पोज़िशन पर खेलने के और अवसर प्रदान करते हैं तो शायद वह इस मौके को भुनाने में पीछे नहीं रहेंगे ऐसे में केएल की जगह खतरे में पड़ सकती है।
शिखर धवन
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/344403.webp)
एक और नाम जो इस लिस्ट में शामिल है वो है शिखर धवन। लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद से टीम में वापसी की है। आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से वो टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई है। हालांकि वह अब तक टी20 प्रारूप में कमबैक नहीं कर सके हैं। केएल राहुल (KL Rahul) ने शिखर के फ्लॉप होने के बाद से ही टीम इंडिया के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना शुरू किया था।
दरअसल, जब शिखर धवन 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे से फ्लॉप हो गए और उनकी जगह केएल ने ले ली। लेकिन अब शिखर की धाकड़ फॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वनडे और टी20 फॉर्मेट में एक बार फिर अपनी जगह हासिल कर सकते हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित के साथ शानदार प्रदर्शन किया और टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई।
सूर्यकुमार यादव
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/surya.jpg)
एक और खिलाड़ी जो केएल राहुल (KL Rahul) की जगह टीम इंडिया में हासिल कर सकता है, वो हैं सूर्यकुमार यादव। उन्होंने टीम के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसी के साथ उनका नाम उस लिस्ट में शामिल है जिसमें भारतीय खिलाड़ियों के बल्ले से टी20 इंटरनेशनल में शतकीय पारी देखने को मिली है। हालांकि उन्हें टीम के लिए पारी की शुरुआत करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। उन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज टीम के लिए महज 4 ही पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 168.75 के स्ट्राइक रेट और एक अर्धशतक की मदद से 135 रन बनाए हैं।
उन्होंने 2 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 76 रन की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उनका 172.73 का स्ट्राइक रेट रहा था। इस वक्त सूर्या बहुत ही बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसी साल जुलाई में टी20 में शतक भी जड़ा है। अब सूर्या की मौजूदा फॉर्म को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वह राहुल (KL Rahul) को रिप्लेस कर सकते हैं।
Tagged:
indian cricket team ISHAN KISHAN team india Asia Cup 2022 kl rahul Suryakumar Yadav टीम इंडिया rishabh pant shikhar dhawan केएल राहुलऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर