Team India: 15 अगस्त 1947 को भारत देश को आजादी मिली थी. कल यानि 15 अगस्त 2022 को आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न मनाया जायेगा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस जश्न में सभी भारतीयों को शामिल होने की बात कहते हुए 13 अगस्त से ही 'हर-घर-तिरंगा' अभियान की भी शुरुआत की है.
इस अभियान में अपने घर पर तिरंगा लगाने के अलावा लोग सोशल मीडिया पर भी अपनी प्रोफाइल पर तिरंगा लगाकर आजादी में महोत्सव में भागीदार बन रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कुछ खिलाड़ियों की वजह से तिरंगे का अपमान भी हुआ था. ऐसे में आज हम उन दो भारतीय (Team India) खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से क्रिकेट के मैदान में तिरंगे का अपमान हुआ था.
1. विराट कोहली
इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आपको काफी हैरान कर सकता है. कोहली ने भारतीय टीम (Team India) के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किये हैं. ऐसे ही एक दिन अपने करियर का 22वां शतक लगाते हुए उन्होंने अपने शतक का जश्न मानते हुए अपना हेलमेट, ग्लव्स और बैट को जमीन पर रख दिया था.
हेलमेट को नीचे रखने के बाद उनके हेलमेट पर लगा तिरंगा जमीन को छू रहा था. ऐसे में कोहली तिरंगे के अपमान की वजह से काफी ट्रोल हुए थे. इस हरकत की वजह से क्रिकेट फैंस काफी नाराज हो गये थे. बता दें कि तिरंगा हमेशा से ही ऊपर की तरफ रहना चाहिए.
2. ऋषभ पंत
इस लिस्ट में भारत (Team India) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं. साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ़ उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उस दौरान उनके मैच के प्रदर्शन की जगह वो गलत वजह से सुर्खियों में आ गये थे.
उन्होंने पहले ही मैच में तिरंगे से रंग से ग्लव्स पहन कर विकेटकीपिंग की थी. इस दौरान कई मौकों पर ग्लव्स को ज़मीन पर भी रखना पड़ा. ऐसे में फैंस का मानना कि उन्होंने ट्रेंट ब्रिज में देश के तिरंगे का अपमान किया है. देश के ध्वज को ज़मीन पर रखना तिरंगे का एक बड़ा अपमान होता है.