इंग्लैंड के खिलाफ 'तुरुप के इक्के' साबित होंगे यह 3 खिलाड़ी, भारत दिला सकते हैं फाइनल का टिकट

Published - 07 Nov 2022, 12:46 PM

इंग्लैंड के खिलाफ 'तुरुप के इक्के' साबित होंगे यह 3 खिलाड़ी, भारत दिला सकते हैं फाइनल का टिकट

शुरुआत से शानदार प्रदर्शन दिखाकर टीम इंडिया (Team India) टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में एंट्री कर चुकी है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले से विस्फोटक लय में नजर आई। खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम कुछ दिनों बाद सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी।

भारत को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए इंग्लैंड टीम को शिकस्त देनी होगी। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में आगमी वीरवार यानी 10 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबले भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। पिछले साल विश्वकप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब इस साल भारतीय टीम फाइनल में जाकर ट्रॉफी जरूर हासिल करना चाहेगी।

ऐसे में टीम (Team India) के खिलाड़ियों के कंधों पर काफी बोझ रहने वाला है। वहीं टीम इंडिया (Team India) के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड के खिलाफ तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। यह खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम टीम को फाइनल में पहुंचाने का दमखम रखते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर.....

Team India को फाइनल में पहुंचा सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh

टीम इंडिया के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह अपने क्रिकेट करियर का पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। साल 2022 में डेब्यू करने वाला यह गेंदबाज भारतीय टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहा है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्श अपनी रफ्तारभरी गेंदों से विरोधी टीम पर कहर बरपाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मुकाबले जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इस साल विश्वकप में हुए मैच में उन्होंने अंतिम ओवरों में मैच का रुख बदला और टीम को मैच जिताया।

टीम में अनुभवी गेंदबाजों के होने के बावजूद युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्रमुख गेंदबाज हैं। उन्होंने पांच मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल की है। अर्श का ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह टीम इंडिया को फाइनल मैच का टिकट दिला सकते हैं।

हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya -Might Rest vs NED

हार्दिक पांड्या ने जब से इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से वापसी की है तो उसके बाद पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। उन्होंने कमबैक के बाद से टीम इंडिया के लिए बल्ले के साथ-साथ गेंद से कई मुकाबले जीते हैं। वह अपने बल्ले और गेंद से टीम की जीत में अपना पूरा-पूरा योगदान दे रहे हैं। इसी वजह से वह सेमीफाइनल मैच में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उन्होंने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। हार्दिक ने सीरीज के तीन टी20 मुकाबलों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। ऐसे में वह एक बार फिर इंग्लैंड के लिए काल बन सकते हैं।

केएल राहुल

KL Rahul

टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत केएल राहुल के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। वह टीम के लिए बैक टू बैक खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे। जिसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था। आलम यह था कि फैंस उन्हें ड्रॉप करने की मांग तक करने लग गए थे। लेकिन उन्होंने संयम रखा और अपने प्रदर्शन में ध्यान दिया। लिहाजा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कमबैक किया और अर्धशतकीय पारी खेली।

इसके बाद उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ आतिशी अर्धशतकीय पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इसके अलावा वह टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ भी अब तक अच्छी साझेदारी निभाते हुए आए हैं। ऐसे में फैंस को अब उम्मीद है कि केएल इंग्लैंड के खिलाफ टीम का मैच जीता कर फाइनल टिकट हासिल कर सकते हैं।

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul hardik pandya Arshdeep Singh
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर