Team India मौजूदा समय में बदलाव के तौर पर गुजर रही है। टी-20 विश्वकप 2021 में टीम निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है। टीम इंडिया (Team India) का अगला अगले साल भारत में होने वाला वर्ल्ड कप है। इसके लिए टीम ने अभी से तैयारी करना शुरू कर दी है। इसकी वजह से हर सीरीज में टीम में बड़े बदलाव किये जा रहे हैं, जो की बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इससे टीम इंडिया(Team India) के वरिष्ठ खिलाड़ियों की चिंता बढ़ रही है। खासकर मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की बात की जाए तो वे अक्सर फिटनेस से मामलें में परेशानी का सामना करते हैं। 34 वर्षीय रोहित शर्मा 3/4 साल के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि रोहित शर्मा के विकल्प के तौर पर खिलाड़ियों को ग्रूम किया जाए। आइए हम आपको बताते हैं टीम इंडिया (Team India) के कौन से 3 खिलाड़ी भविष्य में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं।
1. ईशान किशन
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ईशान कीशन (Ishan Kishan) अपने आक्रमक बल्लेबाजी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल में ईशान का प्रदर्शन शानदार रहा है, आईपीएल 2021 में उन्होंने 32 गेंदों में ताबड़तोड़ 84 रन बना डाले थे। जिसके बाद ईशान ने अपने लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए थे। अब ईशान लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के साथ ट्रैवल कर रहे हैं। यहां तक कि टी-20 विश्वकप 2021 में ईशान ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ओपनिंग भी की थी।
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान किशन भविष्य में रोहित शर्मा का विकल्प हो सकते हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही सीरीज में ईशान किशन ने पहली बार वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ ही ओपनिंग की थी। इस पारी में उन्होंने समझ बूझ से 28 रन बनाए थे। अकेले अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता रखने वाले ईशान किशन जल्द ही भारत के रेगुलर ओपनर बन सकते हैं।
2. ऋषभ पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के लिए लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं। ऋषभ टेस्ट मैच में अपने आप को साबित कर चुके हैं। लेकिन लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में उनकी निरंतरता पर सवाल उठाए जाते हैं। वहीं कुछ एक्स्पर्ट्स का मानना है कि जिस तरह रोहित शर्मा को मिडल ऑर्डर बल्लेबाज से सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रमोट किया गया था। उसी प्रकार ऋषभ पंत से भी ओपनिंग कारवाई जा सकती है।
ऋषभ पंत धुआंधार अंदाज में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं। ऋषभ एक स्ट्रोक प्लेयर है जो कि मिडल ऑर्डर में कई स्थिति में परेशानी का सामना कर सकते है। लेकिन बतौर सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत विरोधी टीम के गेंदबाजों की खूब पिटाई लगा सकते हैं। ऐसे में ऋषभ पंत को ओपनर के तौर पर भेजना काफी अच्छा प्रयोग हो सकता है।
3. पृथ्वी शॉ
दायें हाथ के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बतौर सलामी बल्लेबाज खुद को साबित कर चुके हैं। आईपीएल से लेकर घरेलू टूर्नामेंट में पृथ्वी सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही खेलते हैं। कुछ लोगों को पृथ्वी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की झलक भी नजर आती है। इसके अलावा कई सीरीज में पृथ्वी ने रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) के लिए पारी का आगाज किया है।
साल 2019 में पृथ्वी ने कप्तानी करते हुए अंडर-19 वर्ल्डकप भी जीता है। साथ ही पृथ्वी लगातार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत करते हैं। इसीलिए दिल्ली की टीम के उन्हें आईपीएल 2022 से पहले रिटेन भी किया है। भविष्य में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए पृथ्वी शॉ प्रबल दावेदार है।