एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आगमन में कुछ ही दिन शेष हैं। टूर्नामेंट की शुरुआत अगस्त 27 से होनी है। कुल 6 टीमें एशिया कप में हिस्सा ले रही हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ़ 28 अगस्त को खेलना है। जिसके लिए बोर्ड ने बीते सोमवार को टीम का ऐलान किया था।
टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई और उपकप्तान केएल राहुल को नियुक्त किया गया। वहीं, भारत के 'यॉर्कर किंग' जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी के चलते एशिया कप 2022 टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उनके (Jasprit Bumrah) टीम में ना होने से भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है।
ऐसे में टीम प्रबंधन को ऐसे खिलाड़ी चाहिए होंगे, जो उनकी (Jasprit Bumrah) कमी को पूरा कर सके। आज इस आर्टिकल में आपको उन्हीं तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो टूर्नामेंट में बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिप्लेस कर सकते हैं....
Jasprit Bumrah की कमी पूरी कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
आवेश खान
फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ़ डेब्यू करने वाले आवेश खान का इस साल प्रदर्शन अच्छा नजर आ रहा है। वह आईपीएल और भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करते हैं। आवेश ने आईपीएल में अब तक 38 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं, कैरेबियाई टीम के खिलाफ़ डेब्यू करने के बाद से उन्होंने 13 टी20 मैच खेले है और 11 विकेट लिए है। ऐसे में वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ले सकते हैं। अंतिम ओवरों में उनकी गेंदबाजी बेहतरीन है, वह नई गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
अर्शदीप सिंह
आईपीएल में पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज रहे अर्शदीप सिंह ने पिछले महीने ही टी20 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। आईपीएल से ही वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और टीम के लिए विस्फोटक प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंह ने भारत के लिए अब तक 6 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं। इन 20 विकेटों में से 5 विकेट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 5 टी20 सीरीज में आए।
इसी सीरीज में उन्होंने पहली बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता। युवा गेंदबाज अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए जाना जाता है और इसी वजह से उनका एशिया कप 2022 टीम इंडिया में चयन हुआ। ऐसे में इतनी अच्छी गेंदबाजी करने के बाद ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ले सकते हैं।
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई एशिया कप में कप्तान रोहित शर्मा के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वह एक महान स्पिनर हैं और बल्लेबाजी क्रम को तोड़ने की क्षमता रखते हैं। बिश्नोई ने फरवरी 2022 में ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण किया। तब से उन्होंने 15 T20I खेले हैं और 16.53 की औसत से 15 विकेट लिए हैं।
बिश्नोई ने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लिए और सब इस बात का सबूत दिया कि वह बल्लेबाज के लिए घातक साबित हो सकते हैं। ऐसे में बिश्नोई बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ले सकते हैं। वह टूर्नामेंट में चहल के बॉलिंग पार्टनर बन सकते हैं। साथ ही ये दोनों एक खतरनाक जोड़ी बना सकते हैं।