आगामी ICC T20 WC 2022 में दो महीने से भी कम समय बचा है और शीर्ष टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश हासिल करने के लिए काफी मशक्कत कर रही हैं। इसका कारण यह है कि टीमों के खिलाड़ी या तो चोटिल हैं या फिर कुछ खिलाड़ियों को आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से टीम से बाहर रखा जा रहा है।
वहीं, कंगारू टीम के पास T20 WC 2022 का खिताब अपने नाम करने का शानदार मौका है क्योंकि यह उनके घर पर खेला जा रहा है। टी 20 विश्व कप का जब भी जिक्र होता है तो फैंस को 2007 के वर्ल्ड कप की याद आ जाती है, जब एमएस धोनी की युवा भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में उद्घाटन संस्करण जीता और फाइनल में पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा। 2007 से 2022 तक टूर्नामेंट में खेलने वाले कई खिलाड़ियों में बदलाव आया है।
कुछ खिलाड़ी जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे या तो संन्यास ले चुके हैं या कुछ खिलाड़ियों से तो चयनकर्ताओं ने पूछा तक नहीं है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन यानी 2007 में अपनी देश की टीम का हिस्सा थे और अब वह एक बार फिर T20 WC 2022 में खेलते नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी....
ICC T20 WC 2022 में आ सकते हैं T20 WC 2007 के खिलाड़ी नजर
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा महज 20 वर्षीय युवा थे, जब उन्होंने भारत के लिए साल 2007 में टी20 विश्व कप में अपना टी20I पदार्पण किया था। उन्होंने अपने डेब्यू आईसीसी टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इस साल वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने T20 WC 2007 में भारत के लिए दो महत्वपूर्ण मुकाबलों में अहम पारियां खेलीं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मुकाबले में 40 गेंदों पर 50* रन की महत्त्वपूर्ण पारी खेल टीम को जीत दिलाई और फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन पर 30* रन बनाए। क्योंकि अब शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं तो उनका आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 WC 2022) में खेलना तो तय है। जब वह ऑस्ट्रेलिया में टीम का नेतृत्व करेंगे तो उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है।
दिनेश कार्तिक
इस बात से तो हर कोई ही वाकिफ है कि डीके के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने जब अपना टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था तब उन्होंने अपना पहला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था और इसी प्रदर्शन के बदौलत उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में हुआ। हालांकि शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण रोहित शर्मा को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। तब से डीके भारतीय टीम से अंदर-बाहर होते रहे।
लेकिन अब, उन्होंने एक फिनिशर की विशेषज्ञ भूमिका में भारतीय T20I ग्यारह में वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया है। आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए उन्होंने 183 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए, जिस वजह से उनकी नेशनल टीम में वापसी हुई। आईपीएल 2022 के बाद से अब तक वह दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत चुके हैं। अब अपनी इसी विस्फोटक प्रदर्शन के दम पर कार्तिक ने भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है।
महमुदुल्लाह रियाद
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान महमुदुल्लाह रियाद का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बांग्लादेश टी20 टीम के वर्तमान कप्तान आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अपनी टीम के लिए 2 मैच खेल चुके हैं। 2007 में 21 वर्षीय युवा के रूप में, रियाद ने टीम के लिए 17 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा उन्होंने अपने खाते में दो विकेट भी डाले। तब से से लेकर वह अब तक टी20 वर्ल्ड कप के 30 मुकाबले खेल चुके हैं।
मौजूदा समय में 36 वर्षीय रियाद टीम के कप्तान हैं इसलिए वह अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) में बांग्लादेश की कप्तानी करते और खेलते नजर आएंगे। रियाद बल्लेबाजी करने के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंद डालने के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन एक कप्तान के तौर पर उनसे जितनी उम्मीद करेगा, उतनी ही बतौर आलराउंडर भी होगी।
शाकिब-अल-हसन
शाकिब अल हसन ने 2007 टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी टीम की एकमात्र जीत में एक प्रमुख भूमिका निभाई। उन्होंने विंडीज़ टीम के खिलाफ 4 विकेट लिए। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 5 पारियों में 67 रनों के साथ टूर्नामेंट का समापन किया, लेकिन अच्छी गेंदबाजी करते हुए 6.82 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए।
शाकिब उस समय एक उभरता हुआ खिलाड़ी था और पिछले कुछ वर्षों में बांग्लादेश के अब तक के सबसे महान क्रिकेटर के रूप में जाना जाता है, और दुनिया के प्रमुख ऑलराउंडरों में से एक है। 35 वर्षीय एक बार फिर बांग्लादेश के लिए विश्व मंच (T20 WC 2022) पर शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।