Qualifier 2: आज के मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर, हैदराबाद का यह खिलाड़ी बन सकता हैं सबसे बड़ा मैच विनर

Published - 25 May 2018, 07:57 AM

खिलाड़ी

कोलकाता, शुक्रवार: आईपीएल 2018 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुचने वाला है और इसी का आज दूसरा क्वालीफ़ायर है. आज इन सभी पर दर्शको की रहेगी खास नज़र और खास कर कि इन खिलाड़ियों पर क्योकि पूरे खेल का दारोमदार इन्ही खिलाड़ियो के मज़बूत कंधो पर रहता है. इनमे से एक टीम एलिमिनेटर जीत कर आई है तो दूसरी क्वालीफ़ायर हार कर आई है.

जी हा यह टीमें है हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स, तो आइये जानते है उन पांच खिलाड़ियो के नाम और उनकी परफॉरमेंस के बारे में इस आईपीएल सीजन में-

  1. केन विलियमसन- यह हैदराबाद के सबसे ज़रूरी खिलाड़ी है क्योकि यह 3rd पोजीशन पर खेलते है और हैदराबाद के सबसे जाने माने खिलाड़ी है. हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर की वजह से इन्हें ज्यादा खिलाया नही गया पर जब से इन्होने हैदराबाद की कमान संभाली है तब से इन्होने हैदराबाद को अपनी बल्लेबाज़ी के दम पर क्वालीफ़ायर तक पहुचाया है. इन्हें लोग भी अब कूल कप्तान मानने लगे है. इन्होने अपने 15 मैचो में 685 रन बना के हाईएस्ट रन मेकर्स की लिस्ट में टेबल टॉप पर है. इनमे लोगों ने मैच जीतने का जज़्बा देखा है जिससे इनकी पूरी टीम का मोराल ऊपर रहता है. इन्हें ऑफ साइड से बाहर की तरफ निकलती गेंदे परेशान करती है और शार्दुल ठाकुर ने भी इन्हें ऐसे ही आउट किया था जिसमे ये ऑफ साइड की तरफ शॉट मारते हुए धोनी को कैच थमा बैठे.

2. शिखर धवन- वैसे तो यह भारतीय टीम और हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते है लेकिन ये डेविड वार्नर की वजह से कम एग्रेसिव शॉट्स खेल पते थे, क्योकि यह डेविड वार्नर के साथ ही ओपनिंग भी करते थे. लेकिन 2018 आईपीएल में इनका रोल अब बदल गया है. इन्होने आईपीएल २०१८ में 14 मैचो में 437 रन बना कर हाईएस्ट रन मेकर्स की लिस्ट में 14 नंबर पर है. लेकिन क्रूशियल समय पर इन्होने टीम को मैच जिताउ पारियां भी खेली है. इन्हें विकेट्स के अंदर आती गेंदे बहुत परेशान करती है. इन्हें पिछले मैच में दीपक चहर ने बोल्ड आउट किया था जब उन्होंने कट करते हुए गेंद को विकेट में धकेल दी थी.

3. राशिद खान- यह आमतौर पर स्पिन में फ्रंट से स्पिनर्स को लीड करते है. इन्होने अब तक 15 आईपीएल 2018 मैच खेले है और 18 विकेट्स निकल कर यह हाईएस्ट विकेट टेकर्स की लिस्ट में 4th पोजीशन पर है. हालांकि इन्होने अभी तक रोबिन उथप्पा को आउट नही किया है लेकिन यह फिर भी हैदराबाद के लिए सबसे की बोलर्स में से है. तो इनसे ज़रा बल्लेबाज़ों को बच कर रहना ज़रूरी है.

4. रोबिन उथप्पा- इन्होने अब तक 15 मैचो में 138 की स्ट्राइक रेट 349 रन्स बनाए है जिनमे 30 चौके और 21 छक्के शामिल है. इन्होने आईपीएल 2018 में 80 कैच आउट और 32 सफल स्टंपिंग की है. इनकी इनोवेटिव बैटिंग ही इनके लिए प्रोब्लेम्स खड़ी करती है. हाईएस्ट रन मेकर्स की लिस्ट में यह 20वे नंबर पर है. पर तीसरी पोजीशन पर खेलते हुए काफी मैच जिताऊ पारियां खेली है.

5. पियूष चावला- हालांकि इन्होने अभी तक सिर्फ 14 मैचेस ही खेले है लेकिन हाईएस्ट विकेट टेकर्स की लिस्ट में 16वे नंबर पर है. इन्होने कुल 390 रन दे कर 13 विकेट्स निकले है 8.43 की इकॉनमी रेट से. उनकी गुगली ही सबसे खतरनाक है जो कभी किसी बल्लेबाज़ को समझ नही आती और इन्होने टीम को क्रूशियल समय पर विकेट भी निकाल कर दिए है.

तो दोनों ही टीम के यह पांच ऐसे खिलाड़ी है जिनसे दोनों टीमो को खतरा महसूस होगा.

Tagged:

kane williamson shikhar dhavan Kolkata Knight Riders Sunrisers Hyderabad rashid khan robin uthappa piyush chawla
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.