Virat Kohli की कप्तानी जाते ही बदले इन 3 खिलाड़ियों ने रंग, कभी थे कोहली के खास अब रोहित का करते फिरते हैं गुणगान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Virat Kohli and Rohit Sharma 1

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के 2 स्तंभ विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस अक्सर आपस में इन दोनों दिग्गजों की तुलना में उलझे रहते हैं। चाहे बल्लेबाजी हो या कप्तानी हर पहलू पर विराट और रोहित के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल रहता है, भले ही वे खुद इसका एहसास ना करें। साल 2022 में विराट कोहली ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने के मलाल के साथ तीनों फॉर्मेट की कप्तानी को अलविदा कहा।

जिसके बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को दे दी गई। जिन्होंने आईपीएल के अलावा कई मौको पर इंटरनेशनल मैचों में भी टीम की अगुवाई कर जीत दिलाई। इसी बीच कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो कभी विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी के मुरीद हुआ करते थे, लेकिन अब वे रोहित शर्मा का गुणगान करते नहीं थकते हैं।

नाटकीय अंदाज में गई Virat Kohli की कप्तानी

I'm proud that we won T20 series without established players like Rohit, Bumrah: Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) का तीनों फॉर्मेट की कप्तानी से हटना नाटकीय घटना थी। साल 2021 में उन्होंने टी20 विश्वकाप से पहले 20 ओवर के फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। साथ ही उन्होंने टेस्ट और वनडे में टीम की कमान संभाले रहने की इच्छा जताई। लेकिन टी20 विश्वकप के ठीक बाद जब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम चुनी गई तो विराट को बीसीसीआई की ओर से वनडे कप्तानी से हटा दिया गया।

इसके पीछे का तर्क था कि सफेद गेंद के प्रारूप में 2 अलग कप्तान नहीं हो सकते हैं। इसके बाद बोर्ड और विराट के बीच तनातनी की खबरों ने भी बाजार को खूब गर्म था। इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) अलग धड़े के नजर आने लगे मानो टीम में से कोई उनसे बात नहीं करता, इसके बाद धीरे-धीरे भारतीय खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा की तारीफ में बयान देना शुरू कर दिए।

रोहित शर्मा के गुणगान करते नहीं थकते ये खिलाड़ी

Rohit Sharma named Team India's T20I captain for home series against New Zealand | Mint

रोहित शर्मा के नियमित कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया 19 लगातार इंटरनेशनल मैच जीती है। जो कि विश्व में किसी भी कप्तान के द्वारा लगातार जीते जाने वाले दूसरे सबसे ज्यादा मैच है। इस दौरान टीम के खिलाड़ियों ने भी रोहित की कप्तानी में तारीफ़ों के पुल बांधने शुरू कर दिए।

हाल ही में बुमराह ने कहा था कि रोहित शर्मा उन्हें अपनी कप्तानी में खुलकर खेलने की छूट देते हैं और वो हमेशा से ही रोहित की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। वहीं, जडेजा के सुर भी अब बदल चुके हैं और उन्होंने भी रोहित शर्मा को ही बेहतर कप्तान माना है। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी श्रीलंका सीरीज के बाद रोहित शर्मा को विराट कोहली (Virat Kohli) के मुकाबले बेहतर कप्तान माना था।

Virat Kohli पर हमेशा रहेगा ICC ट्रॉफी नहीं जिताने का दाग

Virat Kohli Sad Wallpapers - Wallpaper Cave

आंकड़ों पर नजर डालें तो विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के लिए सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। खासकर टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें टीम इंडिया के इतिहास का बेस्ट कप्तान माना जा सकता है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर जीत का परचम लहराया। विराट ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 40 में जीत हासिल की थी।

साथ ही उन्होंने 95 वनडे और 50 टी20 में क्रमर्श: 65 और 30 मुकाबलों में भारत को जीत दिलाई। उनकी अगुवाई में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल, विश्वकाप 2019 के सेमीफाइनल और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन एक भी आईसीसी टूर्नामेंट में चैंपियन नहीं बनने का दाग हमेशा विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी पर लगा रहेगा।

Virat Kohli bcci team india Rohit Sharma shreyas iyer jasprit bumrah virat kohli captaincy