5 खिलाड़ी जो नहीं है IPL 2021 का हिस्सा, लेकिन मौका मिले तो इन टीमों को कर सकते हैं मजबूत

Published - 08 Sep 2021, 02:50 PM

दर्शकों के बीच खेला जाएगा IPL 2021 के सेकेंड हाफ, इस शर्त पर मिलेगी फैंस को आने की अनुमति

19 सितम्बर से IPL2021 के बचे हुए मैच फिर से शुरू हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस सीजन का आधा चरण अप्रैल में खेला जा चुका है और कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से उसे स्थगित करना पड़ गया था। अब दूसरा चरण यूएई में खेले जाएगा। अभी तक कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी के दिलों पर राज किया है।

लेकिन, यूएई में क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे तो सभी टीमों के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भरमार है। लेकिन, आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनके होने से कुछ टीमों को बहुत ज्यादा फायदा हो सकता था।

1. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड - सनराइजर्स हैदराबाद)

आईपीएल 2021IPL

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले एलक्स हेल्स ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 60 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1 शतक व 8 अर्धशतकों के साथ 1644 रन दर्ज हैं। इनके साथ हेल्स ने इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। इनके जैसा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे ज्यादा काम आ सकता है।

क्योंकि हैदराबाद ने हाल में ही आईपीएल के 14 वें संस्करण के पहले चरण में अपने पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को लगभग बाहर कर दिया है। ऐसे में हेल्स जैसा बल्लेबाज पारी की शुरुआत करने के लिए सबसे उपयुक्त है और साथ ही विकेटकीपरिंग भी करने में सक्षम है। हालांकि वो अपने निजी कारणों की वजह से IPL का हिस्सा नहीं हैं।

2. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

starc

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने देश के लिए कुल 41 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 51 विकेट दर्ज हैं। इनमें उनकी इकॉनमी 7.22 की है। अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों के लिए काल बनने वाले स्टार्क आईपीएल (IPL) टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा काम आ सकते थे।

क्योंकि उनकी तेज गेंदबाजी की मदद से टीम विस्फोटक से विस्फोटक बल्लेबाज पर लगाम लगा सकती थी। जो गेंदबाज 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गेंद फेंकने में माहिर हो, ऐसा गेंदबाज तो किसी भी समय विकेट झटकने की क्षमता रखता है। लेकिन, स्टार्क आईपीएल में खेलना ही नहीं चाहते हैं। उनके होने से विकेटों की पतझड़ दिख सकती थी।

3. जो रूट (इंग्लैंड - चेन्नई सुपर किंग्स)

joe root

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट वर्तमान में जबर्दस्त फॉर्म में हैं। भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के शुरूआती तीन मैचों में लगातार तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है। साथ ही वो सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। रूट के खेल में निरंतरता बरकरार है, साथ ही वो मैच दर मैच और निखारते जा रहे हैं।

ऐसे में वो IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे ज्यादा काम आ सकते हैं, क्योंकि अपनी सूझबूझ और निरंतरता से फिर से टीम को जीत दिलवा सकते हैं। साथ ही चेन्नई की टीम की जरुरत पड़ने पर वो अगुआई भी कर सकते हैं। लेकिन, यहीं एक दिक्कत है कि जो रूट अपनी राष्ट्रीय टीम की ही सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने में असमर्थ हैं तो फिर इस सबसे बड़ी टी20 लीग का हिस्सा बनने में उनके लिए बहुत सी दिक्कतें आ सकती हैं।

4. डेवॉन कॉनवे (न्यूजीलैंड - कोलकाता नाइट राइडर्स)

Devon-Conway-1 IPL

अपने पहले ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का मन मोह लिया है। वैसे आपको बता दें कि इसे पहले उन्होंने टी20 में ही शुरुआत की थी और कुल 14 मैच में 59.12 की औसत के साथ 473 रन बना चुके हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में यह खिलाड़ी IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए बेहतर विकल्प है। क्योंकि कोलकाता अपनी सलामी बल्लेबाजी को लेकर काफी ज्यादा चिंतित भी है। लेकिन, हम आपको बता दें कि डेवॉन IPL का ही हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। तो फिर किसी टीम का तो सवाल ही नहीं उठता।

5. बाबर आजम (पाकिस्तान - राजस्थान रॉयल्स)

babar azam ICC

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर अजाम अभी सिर्फ 26 साल के ही हैं और बहुत ही जल्दी विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का परचम फहरा दिया है। बाबर को पाकिस्तान का विराट कोहली कहा जाता है। दोनों की ही बल्लेबाजी क्षमता ही लगातार तुलना होती रहती है। पाकिस्तान के लिए 61 टी20 मैचों में 1 शतक व 20 अर्धशतक के साथ 2204 रन बना चुके आजम, राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे उपयोगी साबित हो सकते हैं।

क्योंकि राजस्थान अपने कुछ खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है। यहाँ तक कि टीम के मुख्य खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर और बेन स्टोक्स पहले से ही टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन, यहां भी एक दिक्कत है कि IPL में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है तो बाबर का IPL में खेलना हमेशा ही संदिग्ध रहेगा।

Tagged:

आईपीएल 2021 बाबर आजम मिचेल स्टार्क डेवॉन कॉनवे आईपीएल एलेक्स हेल्स जो रूट
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.