एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) को देखने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहते हैं। फैंस को इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है। कोविड के चलते पिछले 3 से इसका आयोजन नहीं हो पाया था। साल 2018 में आखिरी बार एशिया कप खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में फाइनल मैच में बांग्लादेश को 3 विकेट से मात दी थी। वहीं, चार साल बाद एशिया कप (Asia Cup 2022) 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
इस साल टूर्नामेंट (Asia Cup 2022) में कुल 6 देश हिस्सा लेने जा रहे हैं। श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत और अफगानिस्तान 5 ऐसी टीमें हैं जो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का हिस्सा होंगी। यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग की एक टीम भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी। Asia Cup 2022 का आयोजन स्थल यूएई है।
जैसे कि सब जानते हैं कि 2018 एशिया कप में भारत के अभियान के कई खिलाड़ी अब टीम के साथ नहीं हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 5 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें इस साल शायद आप Asia Cup 2022 खेलते हुए ना देख पाएं।
2018 में टीम का हिस्सा बने ये 5 खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे Asia Cup 2022
शिखर धवन
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंडिया को वनडे सीरीज में बतौर कैप्टन जितवाने वाले शिखर धवन उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो साल 2018 में एशिया कप का हिस्सा थे, लेकिन अब एशिया कप 2022 में उनका खेलते हुए नजर आना मुश्किल लग रहा है। धोनी की कप्तानी में शिखर ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया था। धवन टीम इंडिया के लिए पांच मैच खेले थे, जिसमें से दो मुकाबलों में उनके बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली थी।
एक बार उन्होंने हांगकांग के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे बार उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया। लेकिन वह फाइनल मैच में फ्लॉप हुए और पारी की शुरुआत करते हुए महज 15 रन ही बना पाए। इसके बाद से वह आईपीएल के अलावा किसी और टी20 टूर्नामेंट में खेलते नहीं दिखे हैं। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद उनकी वनडे क्रिकेट में तो वापसी हो गई है, लेकिन उन्हें टी20 टीम में अभी भी नजरअंदाज ही किया जा रहा है। ऐसे में उनका एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में खेलना मुश्किल लग रहा है।
अंबाती रायडू
अंबाती रायडू का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। रायडू अपने बल्ले से एशिया कप 2018 में छाप छोड़ने में नाकाम रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए फाइनल मैच में 2 रन बनाने में ही कामयाब हुए। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन दिखाने के बाद उन्हें इंटरनेशल टीम से ड्रॉप कर दिया गया। हालांकि उन्हें साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच में एक बार फिर आजमाया गया, लेकिन उन्होंने इस मौके को गंवाते हुए दो रन बनाए।
उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच भी साल 2016 में खेला था और इसके बाद से ही चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। अंबाती टीम इंडिया से बाहर जरूर हैं, लेकिन वह आईपीएल के मंच पर अब भी बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग के लिए 11 मैच में बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए। जिसमें एक ही अर्धशतक शामिल है। लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए टीम के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिससे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में अंबाती रायुडू का टीम इंडिया के लिए खेलना ना के बराबर है।
केदार जाधव
केदार जाधव 2018 ऐशिया कप में जाने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा थे। अपनी मध्यक्रम की बल्लेबाजी के अलावा उन्होंने एक आसान ऑफ-स्पिन विकल्प भी दिया, जिसका भारत ने उस समय अच्छा इस्तेमाल किया। इस ऑलराउंडर ने बल्लेबाजी करते हुए 1 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 23 का योगदान दिया, वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए। लेकिन 2019 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया।
भारत और आईपीएल में असंतोषजनक फॉर्म की निरंतरता के कारण, 2020 की शुरुआत में उन्हें राष्ट्रीय टीम से स्थायी रूप से बाहर कर दिया गया। केदार ने अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में खेला था, जबकि 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेलते हुए महज 9 रन बनाए। इतने लंबे समय से बाहर होने की वजह से जाधव को बहुत बड़ा नुकसान भुगतना पड़ा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के आ जाने की वजह से उनका टीम से पत्ता कट गया। ऐसे में केदार जाधव भी इस बार एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का हिस्सा नहीं होंगे।
एमएस धोनी
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक एमएस धोनी इस साल एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। उन्होंने लगातार दो बार इंडिया को एशिया कप टूर्नामेंट की ट्रॉफी जितवाई। साल 2018 और 2016 में एमएस ने टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी दिलवाई। धोनी ने एशिया कप 2018 के फाइनल मैच में बेहद ही अहम पारी खेली थी। सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की।
उन्होंने फाइनल मैच में 3 चौकों की मदद से 36 रन की पारी खेली थी। लेकिन दुख की बात ये है कि फैंस धोनी को इस साल टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। चूंकि धोनी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, तो ऐसे में जाहिर तौर पर वो एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास लिया था, हालांकि आईपीएल के मंच पर अब भी वह छक्के-चौकों की बरसात करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि धोनी दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने नेशनल टीम की कप्तानी करते हुए वनडे वर्ल्ड से लेकर, टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी भी जीती है।
खलील अहमद
खलील अहमद ने पिछले एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। टूर्नामेंट में टीम के लिए दो मैच खेलते हुए खलील ने हांगकांग के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में वह केवल एक विकेट लेने में सफल रहे। उन्होंने फाइनल मैच में टीम के लिए महज 2 रन ही बनाए थे। लेकिन अगले दो साल फॉर्म और फिटनेस के साथ खलील संघर्ष करते हुए नजर आए जिस वजह से उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर करने का फैसला लेना पड़ा।
हालांकि, 24 वर्षीय खलील के पास भारतीय टीम में वापसी करने का समय है। इस गेंदबाज ने अपने करियर को फिर से आईपीएल खेलकर शुरू किया। उन्होंने आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल के लिए 16 विकेट लिए थे। खलील टीम के लिए 2018 और 2019 में कुल मिलाकर 25 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने महज 28 विकेट ही हासिल किए। लेकिन अब टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज के टीम में होने की वजह से उनका एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में खेलना मुश्किल लग रहा है।