भारतीय घरेलू क्रिकेट के 5 स्टार क्रिकेटर, जो शायद कभी ना कर पाएं टीम इंडिया में डेब्यू, लिस्ट में रनमशीन भी शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Priyank Panchal-

किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए अपनी नेशनल टीम (Team India) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना बड़े ही सौभाग्य की बात होती है। हर भारतीय खिलाड़ी बस यही एक सपना देखता है और उस पल का इंतजार करता है कि कब उसका चयन टीम इंडिया (Team India) में होगा और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करेगा। इस मंजिल पर पहुंचने की पहली सीढ़ी होती है रणजी ट्रॉफी। उनकी पहली कैप हासिल करने का रास्ता रणजी ट्रॉफी या अलग-अगल घरेलू मैचों में से शुरू होता है।

यहां खूब सारे रन बटोरने और ढेर सारे विकेट अपने खाते में जमा करने वाले खिलाड़ी ही उस उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने या उसके करीब पहुंचने में कामयाब हो पाते हैं। टीम इंडिया (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्हें रणजी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम (Team India) में जगह मिली और उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व किया।

लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने डोमेस्टिक सर्किट में अच्छा प्रदर्शन तो किया लेकिन, उन्हें टीम (Team India) में जगह नहीं मिल पाई और अब उनकी टीम (Team India) में एंट्री भी मुश्किल ही लग रही है। चलिए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में।

Team India के लिए इन 5 स्टार क्रिकेटर्स का डेब्यू करना मुश्किल

प्रियंक पांचाल

Priyank Panchal- Team India

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) का। घरेलू क्रिकेट में प्रियांक ने अपनी टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है। प्रियांक ने 101 प्रथम श्रेणी मैचों की 165 पारियों में 45.30 की औसत से 7068 रन बनाए, जिसमें 24 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा लिस्ट ए क्रिकेट के 75 मुकाबलों की 75 पारियों में 2854 रन बनाए हैं और नवंबर 2021 में, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए भारत ए टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था।

इसी कड़ी में उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए बुलावा भी आया था। दरअसल, दिसंबर 2021 में, उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट से पीड़ित रोहित शर्मा की जगह टेस्ट सीरीज़ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ भारत की टीम में शामिल किया गया। हालांकि, उन्हें सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। फिर फरवरी 2022 में एक बार फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टेस्ट टीम में नामित किया गया था, मगर यहां भी उनको डेब्यू करने का अवसर नहीं मिला। ऐसे में अब उनका टीम इंडिया की तरफ से डेब्यू करना मुश्किल ही लग रहा है। 

अभिमन्यु ईश्वरन

Abhimanyu Easwaran

25 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) बंगाल टीम के लिए खेलते हैं। वह दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज हैं। इस युवा खिलाड़ी को भी अब तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। अभिमन्यु इस सूची में सबसे बदकिस्मत खिलाड़ी हैं, जब टीम के लिए चुने जाने और पदार्पण नहीं करने की बात आती है। दाएं हाथ के बल्लेबाज को साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच घरेलू और विदेशी टेस्ट श्रृंखला (IND vs ENG) के लिए स्टैंड बाय प्लेयर ऑफ के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया गया था।

इसके अलावा उन्हें आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत का रिजर्व खिलाड़ी भी बनाया गया था। हालांकि उन्हें इन मौकों पर भी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बल्लेबाज को भारत की राष्ट्रीय जर्सी में खेलते हुए देखना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने बंगाल के लिए खेलते हुए 72 प्रथम श्रेणी मैचों में 43.26 की औसत से 5019 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके खाते में 15 शतक और 22 अर्धशतक जोड़े गए।

जलज सक्सेना

jalaj saxena

एक ऑलराउंडर जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करता है. हम बात कर रहे हैं जलज सक्सेना की जो एक दशक से अधिक समय से भारतीय घरेलू सर्किट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं। जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) ने 2005 में मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया और बाद में 2016 में केरल के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है, लेकिन उनका प्रदर्शन टीम इंडिया (Team India) के चयनकर्ताओ को इंप्रेस करने में नाकाम रहा है।

भारत के लिए खेलने की बात तो दूर इस ऑलराउंडर का चयन तक टीम में नहीं हो सका है। जहां एक समय में उनकी फॉर्म देखकर ये कहा जा रहा था कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया के लिए कॉल-अप मिलेगा, वहीं अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 35 वर्षीय ऑलराउंडर को अपनी उम्र के कारण नेशनल टीम में खेलने के लिए शायद ही मौका मिल पाएगा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सक्सेना ने 199 परियां खेली है, जहां उन्होंने 6368 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए क्रिकेट की 90 पारियों में उनके बल्ले से 2035 रन बने हैं।

तरूवर कोहली

Taruwar Kohli

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो ट्रिपल शतक जड़ने वाले तरुवर कोहली (Truwar Kohli) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अपने राज्य पंजाब की तरफ से खेलते हुए, उन्होंने 2012-13 सीज़न में झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच में तिहरा शतक बनाया। इसके अलावा कोहली इंग्लिश काउंटी क्रिकेट का भी हिस्सा रह चुके हैं। वहीं, 2018-19 में विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली ने मिजोरम का प्रतिनिधित्व किया था।

साथ ही तरुवर कोहली इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल के चार मुकाबलों में उन्होंने महज 11 रन ही बनाए हैं। अंडर-19 में विराट कोहली के टीममेट रहे तरुवर कोहली को अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया, जबकि उनका डोमेस्टिक सर्किट प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोहली के खाते में 3827 रन हैं। इसके अलावा लिस्ट ए की 54 पारियों में 1662 रन ठोके हैं।

रजनीश गुरबानी

rajneesh gurbani

डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचाने वाले रजनीश गुरबानी (Rajneesh Gurbani) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 29 वर्षीय खिलाड़ी ने 27 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया। उन्होंने घरेलू क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में कई खिताब अपने नाम किए हैं। नागपुर के रहने वाले खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 53 परियां खेली है, जिसमें उन्होंने 106 विकेट अपने नाम की।

वहीं उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट की 26 पारियों में 124 विकेट अपने खाते में जोड़ी। 2017-18 रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ विदर्भ के मैच में बारह विकेट लिए, जिसमें दूसरी पारी में करियर के सर्वश्रेष्ठ 7/68 के आंकड़े शामिल थे। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी इस गेंदबाज को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल पाया। अब उनकी बढ़ती हुई उम्र को देख उनका टीम में खेलना मुश्किल ही है।

team india indian cricket team priyank panchal Abhimanyu Easwaran