इंडियन प्रीमियर लीग के 16 (IPL 2023) का बिगुल बज चुका है। आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन कल यानि 23 दिसंबर को होने वाली है, इस नीलामी (IPL 2023) की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। इस नीलामी (IPL 2023 Mini Auction) के लिए विश्वभर के 405 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। जिसमें से 87 खिलाड़ी टीम में शामिल किए जाएंगे।
कोच्चि में होने वाले इस ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में फ्रेंचाइजियां इनमें से खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट करेगी। वहीं, रेजिस्टर्ड खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे में होंगे जिन पर कोई भी टीम दांव नहीं खेलगी और उन्हें इस साल अनसोल्ड रहना पड़ेगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 5 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस साल नीलामी (IPL 2023 Mini Auction) में अनसोल्ड रह सकते हैं।
IPL 2023 Mini Auction में अनसोल्ड रह सकते हैं ये 5 बड़े खिलाड़ी
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी का आईपीएल करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। विश्वभर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टी20 लीग आईपीएल में उन्हें खुद को साबित करने का मौका नहीं मिल सका है। वैसे तो नबी बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्शन दिखाने का दमखम रखते हैं, लेकिन वह अभी तक आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
उन्होंने आईपीएल के 17 मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें उन्होंने 180 रन और 13 विकेट निकाले हैं। वहीं, उन्हें पिछले साल केकेआर ने खरीद तो लिया था मगर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) में कोई भी टीम उनपर बोली लगाना नहीं चाहेगी।
केन विलियमसन
आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की नैय्या डुबाने वाले केन विलियमसन को इस साल मिनी ऑक्शन में कोई भी खरीदार मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। इसके मुख्य कारण हैं उनके आईपीएल 2022 का खराब प्रदर्शन और टी20 क्रिकेट में उनके परफ़ोर्मेंस ग्राफ में लगातार आ रही गिरावट। इसी वजह से एसआरएच ने केन को आईपीएल 2023 से पहले रिलीज भी कर दिया था। इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के लिए भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है । इसलिए वह आईपीएल 2023 ऑक्शन में अनसोल्ड खिलाड़ियों में से एक हो सकते हैं।
अमित मिश्रा
23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में अमित मिश्रा (Amit Mishra) सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे। आईपीएल 2022 से पहले दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए गए इस अनुभवी खिलाड़ी में मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी और उन्हें अनसोल्ड रहना पड़ा था। वैसे तो अमित आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं।
इसके अलावा वह आईपीएल में तीन बार हैट्रिक ले चुके हैं। ऐसे करने वाले अमित इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल के 154 मुकाबलों में 7.35 की इकानॉमी रेट से 166 विकेट चटकाए हैं। इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में खरीददार मिल पाना काफी मुश्किल है। इसकी वजह है उनकी उम्र। कोई टीम 40 वर्षीय खिलाड़ी पर दांव खेलना नहीं चाहेगी।
अजिंक्य रहाणे
घरेलू क्रिकेट की दुनिया में अजिंक्य रहाणे का नाम काफी बड़ा है। डोमेस्ट सर्किट में शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद अजिंक्य ने टीम इंडिया में जगह हासिल की थी, लेकिन वह इस जगह को पक्की करने में असफल हुए। इसके अलावा आईपीएल में भी वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का नजराना पेश करने में नाकामयाब रहे।
जिसकी कीमत अब उन्हें आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड होकर चुकानी पड़ सकती है। रहाणे आईपीएल के तीन सीजन खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 18 मैच खेलते हुए 254 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल 2022 में उनका स्ट्राइक रे 104 रन का रहा था। ऐसे में उनका इस साल बिक पाना नामुमकिन लग रहा है।
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन ने ऑलराउंडर के तौर पर काफी नाम बनाया है। उनका नाम दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक है। वह पिछले कई समय से आईपीएल खेल रहे हैं। हालांकि वह अब तक अपनी कोई भी एक टीम पक्की नहीं कर सके हैं। बांग्लादेश का ये खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी टीम को मैच जीताने की काबिलियत रखता है।
लेकिन वह आईपीएल के मंच पर अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सके हैं। उन्होंने 71 आईपीएल मैच खेलते हुए 793 रन बनाए हैं, जबकि 63 विकेट हासिल की है। इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल सका था। ऐसे में अब उन्हें इस साल भी अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।