Virat Kohli की जगह अब T20 टीम में नंबर-3 पर खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, चमक जाएगी किस्मत

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli - Team India

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक महान खिलाड़ी हैं। इस समय विराट (Virat Kohli) बहुत खराब फॉर्म में चल रहे हैं। पिछले 3 साल से उनके बल्ले ने किसी भी फॉर्मेट में शतक जड़ा है।

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच और टी20 सीरीज में भी विराट (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा। ऐसे में कई दिग्गज क्रिकेटर्स विराट कोहली (Virat Kohli) को क्रिकेट से ब्रेक लेने की सलाह दे चुके हैं, तो कुछ फैंस विराट (Virat Kohli) को टीम से बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं।

वहीं, उन्हें विंडीज टीम के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है। अब विराट (Virat Kohli) की गैरमौजूदगी में T20 टीम में नंबर-3 पर ये तीन खिलाड़ी खेल सकते हैं। ये खिलाड़ी चंद गेंदों में मैच का रुख बदल देते हैं।

Virat Kohli की जगह T20 टीम में नंबर-3 पर सकते हैं ये खिलाड़ी

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda - Team India Batter

दीपक हुड्डा ने अपना टी20 डेब्यू मैच इस साल यानि 2022 में फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तब से, उन्होंने कई शानदार पारियां खेली हैं और अपनी काबिलियत साबित की है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच का हिस्सा थे दीपक हुड्डा।

मैच में दीपक का प्रदर्शन बेहद बेहतरीन रहा था। दीपक अब तक टी20 मैच की चार पारियां खेल चुके हैं। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने 172.27 के स्ट्राइक रेट और 68.33 की औसत से 205 रन बनाए हैं। इसके अलावा दीपक हुड्डा भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। वे ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। दीपक ने ये शतक आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में जड़ा था।

मैच में उनहीने 104 रनों की पारी खेली थी। वह नंबर 3 बल्लेबाज हैं और आईपीएल में उन्होंने इस साल लखनऊ के लिए पूरे टूर्नामेंट में नंबर 3-4 पर बल्लेबाजी की। ऐसे में हुड्डा विराट कोहली का परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। दीपक हुड्डा बड़े-बड़े शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से वे टी20 क्रिकेट के लिए परफेक्ट हैं।

सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव की गिनती रोहित शर्मा के फेवरेट प्लेयर्स में होती है। सूर्यकुमार यादव टी 20 फॉर्मेट में एक विश्वसनीय टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में विकसित हुए हैं। उनके पास मैदान के चारों ओर किसी भी गेंदबाज को बड़े शॉट खेलने की क्षमता है।

अपने अब तक के छोटे टी20 करियर में सूर्यकुमार यादव ने 38.36 की औसत से 177.23 के स्ट्राइक रेट से 537 रन बनाए हैं। सूर्य के इन आंकड़ों में एक शतक भी शामिल है, जो उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबला में जड़ा था।

इसी के साठ कुमार ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी भारत के लिए अद्भुत काम कर सकती है, क्योंकि वह स्थिति की मांग के अनुसार विभिन्न शैलियों में बल्लेबाजी कर सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड आशाजनक है।

ईशान किशन

Ishan Kishan

टीम इंडिया में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में तीसरे नंबर पर टीम के लिए इशान किशन एक और विकल्प हैं। वह इस साल की शुरुआत में घर में T20I श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

ईशान किशन ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनका औसत 31.29 है, जिसमें उन्होंने 132.67 के स्ट्राइक रेट से 532 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं।

ईशान के शामिल होने से उन्हें प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त बाएं हाथ का बल्लेबाज भी मिल जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावना है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में ईशान शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Virat Kohli team india deepak hooda ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav