रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में जब से टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है, तब से टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। टी20 फॉर्मेट में भारत दुनिया की नंबर वन टीम बन गया है। उनकी (Rohit Sharma) कप्तानी में टीम के साथ-साथ खिलाड़ियों के खेल की शैली में भी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित (Rohit Sharma) ने टीम में कई खिलाड़ियों को जगह दी. लेकिन, कुछ खिलाड़ियों को वो (Rohit Sharma) लंबे समय से नजरअंदाज करते हुए आ रहे हैं। जबकि ये खिलाड़ी इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
नजरअंदाज किए जा रहे खिलाड़ियों में से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत के लिए खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं। आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर और जानते हैं कि कौन है वो बदकिस्मत खिलाड़ी जिन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के युग में खेलने का मौका नहीं मिल रहा.....
पृथ्वी शॉ
टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कभी फिटनेस तो कभी खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें टीम से बाहर रहना पड़ रहा है। 22 वर्षीय यह बल्लेबाज टीम में जगह पाने के लिए तरस गया है. लेकिन अब तक इन्हें जगह नहीं मिल पाई है। पृथ्वी ने भारत की ओर से 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट मैच विंडीज़ टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ते हुए 134 रनों की शानदार पारी खेली और अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया। इस शतकीय पारी ने शॉ की टीम में जगह मजबूत करने का काम किया. लेकिन, यह बल्लेबाज अपना प्रदर्शन बरकरार रखने में बुरी तरह से फेल रहा। जिसके चलते इन्हें अनदेखा किया जाने लगा। शॉ को आखिरी बार भारत की ओर से 2020 में टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। इसके अलावा उनका वनडे टीम से पत्ता साल 2021 में कटा।
भारत के लिए खेले गए 6 मैचों में शॉ ने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 में खुद को साबित करने का मौका दिया गया, मगर वो इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए। हालांकि अब घरेलू क्रिकेट में वो अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं. इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं.
ईशान किशन
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टीम के चयनकर्ताओं ने इस तरह टीम से बाहर निकाला, जैसे कोई दूध से मक्खी बाहर निकालते हैं। भारत के लिए एक समय पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज को आज की तारीख में कोई भी पूछ नहीं रहा है। उनका टीम में चयन होना या न होना एक ही है।
उनका आखिरी बार चयन वेस्टइंडीज दौरे पर हुआ था। जहां पहले वनडे सीरीज में शिखर धवन ने उन्हें नजरअंदाज किया और फिर बाद में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 सीरीज में। हालांकि इस दौरे पर जिस मैच में हार्दिक पांड्या कप्तान बने, उसमें उन्होंने किशन को पांच मैचों की टी20 सीरीज का एक मैच खेलने का मौका दिया। लेकिन इस मौके का वो फायदा उठाने में बुरी तरह फेल हुए। उन्होंने मैच में महज 11 रन बनाए और फिर पवेलियन लौट गए।
ईशान ने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 543 रन देखने को मिले। साल 2021 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने वनडे के 6 मुकाबलों में 144 रन बनाए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल के टीम में होने से इस खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ता है। क्योंकि अगर ये दोनों टीम के लिए उपलब्ध हो तो पारी के शुरुआत केएल और रोहित (Rohit Sharma) की जोड़ी ही करती है।
संजू सैमसन
अच्छी लय में होने के बावजूद संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह नही मिल पा रही है। संजू ने टीम के लिए टी20 में डेब्यू तो बहुत पहले कर लिया था, लेकिन वो टीम में जगह अभी तक पक्की नहीं कर पाए हैं। वो टीम के ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं, जिसको कभी टीम में शामिल किया जाता है तो कभी टीम से बाहर निकाल दिया जाता है।
हालांकि वह टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने टीम के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली है। उनको टीम में शामिल न करने की वजह से कई बार बवाल भी खड़ा हो चुका है, लेकिन शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज पर किसी का अभी तक ध्यान नहीं गया।
केएल राहुल के बार-बार फ्लॉप होने के बाद फैंस ने सैमसन को टीम में शामिल करने की मांग भी की है। संजू ने टीम के लिए 15 टी20 मुकाबले खेलते हुए 296 रन बनाए हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट की 6 पारियों में उनके बल्ले से 176 रन देखने को मिले। इसके अलावा उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है।
शुभमन गिल
शुभमन गिल की मौजूदा फॉर्म से तो हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। उन्होंने टीम के लिए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन फिर भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई। वैसे तो शुभमन एक सलामी बल्लेबाज है, लेकिन टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाजों के मौजूद होने के बाद उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भी भेजा गया है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे डेब्यू तो बहुत समय पहले ही कर लिया था, लेकिन उन्हें टी20 क्रिकेट में कदम रखने का मौका अभी तक नहीं मिल पाया है और इसकी वजह है रोहित शर्मा (Rohit Sharma)। टीम के पास रोहित जैसा सलामी बल्लेबाज है और उनका जोड़ीदार केएल राहुल। इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट।
ऐसे में उनके लिए टीम में कई भी जगह नहीं बनती है। गिल काफी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। भारत के लिए साल 2020 में टेस्ट डेब्यू करने के वाले इस खिलाड़ी ने 21 पारियों में 579 रन बनाए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में एक शतक के साथ 9 पारियों में 499 रन। इस प्रदर्शन के बाद भी उनकी टीम में अनदेखी की जा रही है।
रुतुराज गायकवाड़
लिस्ट में आखिरी नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड का। शानदार प्रदर्शन करने वाले इस युवा बल्लेबाज को टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया है। हालांकि विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ रुतुराज को टी20 डेब्यू करने का अवसर दिया था। लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हुए।
उन्होंने 8 टी20 मैच खेले और एक अर्धशतक की मदद से 16.87 की औसत से 135 रन बनाए। उन्हें उनके आईपीएल 2021 के प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वह इस जगह को बरकरार रखने में बुरी तरह से नाकाम हुए। इसके अलावा गायकवाड एक सलामी बल्लेबाज हैं और टीम के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा बल्लेबाज मौजूद है, ऐसे में उनका टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाना मुश्किल लग रहा है।