क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें अनिश्चितता बनी ही रहती है. कब कौन सा खिलाड़ी हावी हो जाए या फिर किस खिलाड़ी के करियर का अंत हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. मतलब कहने का यह है कि एक छोटी सी गलती किसी भी क्रिकेटर का करियर खत्म करने के लिए काफी है. सच ही कहा गया है कि समय किसी का भी कभी भी बदल सकता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात बताएंगे जिनकी एक गलती की वजह से उनसे कप्तानी (Captaincy) छीन ली गई थी. यहां तक कि कुछ खिलाड़ियों का करियर ही खत्म हो गया.
ये 5 क्रिकेट खिलाड़ियों को छोड़नी पड़ी Captaincy
1. हैंसी क्रोन्ये (Hansie Cronje)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैंसी क्रोन्ये ने अपने करियर में 68 टेस्ट मैचों में 3714 और 188 वनडे मैचों में 5565 रन बनाए थे. क्रोन्ये ने अफ़्रीकी टीम की कमान भी सम्भाली थी. अपनी Captaincy में टीम को जीत की राह पर लाने वाले इस खिलाड़ी का नाम मैच फिक्सिंग के केस में फंस गया. जब उनपर लगा यह आरोप सही साबित हो गया तब अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने उन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया. 1 जून 2002 को एक प्लेन क्रैश में उनका देहावसान हो गया.
2. सलमान बट (Salman Butt)
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट को विस्फोटक और भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिना जाता था. उन्होंने 2003 से लेकर 2010 तक अपने 33 टेस्ट मैचों में 1889 रन और 78 वनडे मैचों में 2725 रन बनाए था. सलमान बट ने अपनी टीम के लिए 24 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उनके नाम 3 अर्धशतक दर्ज हैं. 2010 में जब पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी तब कप्तान बट स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे. जिसके बाद उनसे Captaincy छीन कर 10 साल का बैन लगा दिया गया.
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अपने पहले तीनों टेस्ट मैच में लगातार तीन शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन का भी नाम मैच फिक्सिंग में फंस चुका है. अजहरुद्दीन के इस फिक्सिंग में पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगा दिया था और Captaincy भी छीन ली थी. 99 टेस्ट में 6215 और 334 वनडे मैचों में 9378 रन बना चुके अजहरुद्दीन को भारत के उम्दा और सफल कप्तानों में गिना जाता है.
4. स्टीव स्मिथ (Steven Smith)
2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के यंग खिलाड़ी कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेम्परिंग करते हुए पकड़े गए थे. जिसके बाद जांच में यह पाया गया कि ऑस्ट्रेलिया टीम के तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी इस जुर्म के हिस्सेदार थे. जिसके बाद स्टीव स्मिथ से Captaincy छीन ली गई थी. यही नहीं उन्हें एक साल के लिए बैन भी कर दिया गया.
5. शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और स्टार आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 57 टेस्ट में लगभग 4 हजार रन, 211 एकदिवसीय मैचों में 6451 रन और 76 टी20 मैचों में 1567 रन बनाने के साथ ही क्रमशः 210, 269 और 92 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन, इस पूर्व कप्तान और स्टार बांग्लादेशी खिलाड़ी को एक गलती बहुत भारी पड़ गई. हसन ने सट्टेबाजों की खबर आईसीसी को नहीं दी, जिस कारण उन्हें Captaincy छीनने के बाद 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था.