T20 WC 2022 में नंबर-4 के दावेदार हैं ये 4 बल्लेबाज, सालों से चली आ रही मुश्किल हो सकती है दूर

author-image
Mohit Kumar
New Update
T20 WC 2022 - Players who can bat at Number 4

T20 WC 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाली टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। पिछले साल बुरी तरह हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने का जख्म खाए हुए टीम इंडिया इस साल पूरी ताकत के साथ मेगा इवेंट में कदम रखने की फिराक में है। जिसके लिए सुदृढ़ टीम के गठन को लेकर कवायद जारी है।

लेकिन अभी भी सालों से टीम इंडिया के लिए गुत्थी बना हुआ नंबर-4 के बल्लेबाज को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। द्विपक्षीय सीरीज में लगातार भारतीय चयनकर्ता एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जिसमें से अबतक 4 बेहतरीन खिलाड़ी विश्वकप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने का दावा पेश करते हैं। आइए इस लेख के जरिए उन 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताते हैं।

1. ऋषभ पंत

Rishabh Pant

टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर है। अपने दम पर मैच का रुख पलटने की काबिलियत रखने वाले इस खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी के लिए भेज सकता है। लेकिन उनके आक्रमक अंदाज के लिए नंबर-4 की पोजीशन माकूल है।

पिछले टी20 विश्वकप के अनुभव के साथ ऋषभ पंत इस साल होने वाले मेगा इवेंट में टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार बन सकते हैं। हालंकी फिलहाल ऋषभ पंत के लिमिटेड ओवर में आंकड़े ज्यादा प्रभावित नहीं करते हैं लेकिन उनकी मैच विनिंग योग्यता को कोई भी नकार नहीं सकता है। टी20 विश्वकप 2022 (T20 WC 2022) में नंबर-4 की पोजीशन पर वे कमाल कर सकते हैं।

2. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

दीपक हुड्डा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस साल भारतीय लीग में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए मिडल ऑर्डर में खूब रन बनाए थे। जिसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उन्होंने मौके को दोनों हाथों से भुनाया।

आयरलैंड के खिलाफ दीपक हुड्डा ने पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड के चोटिल होने के बाद पारी की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने महज 29 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। फिर दूसरे मैच में दीपक ने नंबर-3 पर खेलत हुए शतक जड़ दिया था। ये खिलाड़ी अपने साथ गेंदबाजी का विकल्प भी लेकर आता है, जो कि टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) में कारगर साबित हो सकता है।

3. सूर्यकुमार यादव

suryakumar yadav

दायें हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी 20 फॉर्मेट में एक विश्वसनीय मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में विकसित हुए हैं। वह मैदान के चारों ओर किसी भी गेंदबाज के विरुद्ध बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं। अपने अब तक के छोटे टी20 करियर में, सूर्यकुमार यादव ने 170.88 के स्ट्राइक रेट से 33.75 की औसत से 537 रन बनाए हैं।

भारत के लिए सूर्यकुमार यादव की नंबर-4 के बल्लेबाज के रूप में उपस्थिति अद्भुत नतीजे दे सकती है क्योंकि वह स्थिति की मांग के अनुसार अलग-अलग गियर में बल्लेबाजी करने में माहिर है। इसके अलावा खेल के छोटे फॉर्मेट में उनका अनुभव टीम के लिए टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) में हर हालत में काम आ सकता है।

4. श्रेयस अय्यर

Obviously No.3' - Shreyas Iyer reveals his favourite batting position in T20Is

भारतीय क्रिकेट के समूह में टी20 विश्वकप के लिहाज से नंबर-4 की पोजीशन अपने नाम करने के सब्स प्रबल दावेदार श्रेयस अय्यर भी माने जा सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अमूमन इसी पोजीशन पर खेलते हुए सफलता प्राप्त हुई है। न्यूज़ीलैंड के मैदानों में श्रेयस ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी, जिससे उनके ऑस्ट्रेलिया की पिच भी रास आ सकती है।

हालांकि श्रेयस अय्यर के लिए इस समय शॉर्ट गेंद बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। अगर वे इस मुश्किल से पार पा लेते है तो उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन हो जाता है। श्रेयस ने अबतक टीम इंडिया के लिए 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों में लगभग 35 की औसत से 931 रन बनाए हैं।

श्रेयस संयम से बल्लेबाजी करने के साथ ही तेज गति से रन बनाने की काबिलियत रखते हैं जो उन्होंने टी20 विश्वकप (T20 WC 2022) के लिए नंबर-4 की पोजीशन का दावेदार बना देता है।

team india shreyas iyer rishabh pant deepak hooda Suryakumar Yadav T20 wc 2022