केएल राहुल की जगह यह 3 खिलाड़ी T20 वर्ल्डकप में कर सकते हैं ओपनिंग, एक ने विश्व क्रिकेट में मचा रखा है तहलका

Published - 01 Nov 2022, 01:59 PM

चोटिल होकर दर्द से कराहते हुए मैदान में गिरे केएल राहुल, तो रोहित शर्मा की छूट गई हंसी, वायरल हुआ VI...

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया भले ही मजबूत नजर आ रही हो लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज और नियमित उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) लगातार खराब प्रदर्शन दिखा और फैंस को निराश कर रहे हैं। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के तीन मुकाबले खेल लिए हैं और इन तीनों ही मुकाबलों में केएल (KL Rahul) का बल्ला उनसे रूठा हुआ नजर आया। वह (KL Rahul) टूर्नामेंट में अब तक दस का आंकड़ा भी नहीं छू सके हैं।

टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम के लिए मुकाबला जीत रहे हैं, मगर केएल (KL Rahul) की यह फॉर्म टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उनकी (KL Rahul) जगह दूसरे बल्लेबाजों को आजमाने की सोच सकते हैं। तो आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) के अलावा 3 अन्य बल्लेबाज हैं जो पारी की शुरुआत करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

KL Rahul की जगह यह 3 खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

विराट कोहली

तीन साल तक आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले विराट कोहली अपनी पुरानी लय में वापिस कर चुके हैं। उन्होंने इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना विस्फोटक प्रदर्शन दिखाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाज की। किंग कोहली टीम के लिए इसी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरते हैं।

लेकिन केएल राहुल के बैक टू बैक बैक खराब प्रदर्शन को देखने के बाद कप्तान विराट को पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकते हैं। अगर टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली के ओपनिंग करते हुए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस पज़िशन में बल्लेबाजी करते हुए 161.29 के गजब के स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए हैं। इसी के साथ उन्होंने पारी के शुरुआत करते हुए एक शतक भी जड़ा है।

ऋषभ पंत

Rishabh Pant - Team India

लिस्ट में दूसरा नाम विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का शामिल है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ को अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक भी मुकाबला खेलने के लिए नहीं दिया, लेकिन वह आगमी मुकाबलों के लिए टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल हो सकते हैं। दरअसल, रोहित ऋषभ को बतौर सलामी बल्लेबाज आजम चुके हैं और उन्होंने इस नंबर पर शानदार प्रदर्शन भी दिखाया था।

जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल की जगह ले सकता हैं। वहीं अगर उन्हें ओपनिंग करने का मौका दिया जाता है तो टीम इंडिया को राइट-लेफ्ट हैंड का कॉम्बिनेशन भी मिल जाएगा। जिसकी वजह से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तंग करना काफी आसान हो जाएगा।

दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा को रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला खेलने का मौका दिया था। इसी के साथ दीपक ने अपने क्रिकेट करियर का पहला विश्वकप का मुकाबला भी खेला। हालांकि वह अपने इस मुकाबले को खास नहीं बना सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

लेकिन केएल के फ्लॉप होने के बाद हिटमैन उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि दीपक ने पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के साथ उन्होंने ओपनिंग करते हुए ही अपने टी20 करियर का पहला शतक भी जड़ा है। ऐसे में बतौर ओपनर वह कप्तान के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं।

Tagged:

indian cricket team team india kl rahul Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर