टी20 वर्ल्ड कप के आगाज होने में कुछ ही वक्त बाकी है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम (Team India) को टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेलना है।
रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले मैच में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करना है। पिछले साल वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Team India) को पाक टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। पाक टीम ने भारत (Team India) को 10 विकेट से हराया था। अब टीम इंडिया (Team India) बाबर की टीम से इस हार का बदला लेने के इरादे से 23 अक्टूबर पर मैदान पर उतरेगी।
ऐसे में टीम (Team India) को मैच में जीत हासिल करनी है तो इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपना शानदार प्रदर्शन दिखाना होगा। अगर ये 3 खिलाड़ी अपनी दमदार फॉर्म दिखा देते हैं तो भारत (Team India) का जीतना तय है, अगर ऐसा नहीं होता तो भारत (Team India) एक बार फिर पड़ोसी मुल्क की टीम के हाथों करारी हार झेलनी पड़ेगी। आइये जानते हैं कौन से हैं वो 3 बड़े खिलाड़ी...
Team India के इन 3 खिलाड़ियों को पाक के खिलाफ दिखाना होगा शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का इस साल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। साल 2022 में उनके बल्ले से महज दो ही शतकीय पारी देखने को मिली है। इसके अलावा वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन दिखाने में फ्लॉप हुए हैं। लेकिन हिटमैन जब अपनी फॉर्म में होते हैं तो विपक्षी गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं।
उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। ऐसे में अब अगर कप्तान का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ भी नहीं चलता है तो भारत की हार तय है। रोहित ने इस साल टी20 की 23 पारियां खेली हैं, जिसमें उन्होंने 540 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 3 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं।
सूर्यकुमार यादव
एक और नाम जो इस लिस्ट में शामिल है, वो हैं सूर्यकुमार यादव। सूर्या इस समय अपनी धाकड़ फॉर्म की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। टी20 क्रिकेट में इन दिनों उनका बल्ला जमकर गरज रहा है। उन्होंने पिछले कुछ टी20 मुकाबलों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। भारत के मिस्टर 360 डिग्री ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से फैंस के दिल में जगह बनाई है।
इसी के साथ उन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। सूर्या अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के बदौलत चंद ही गेंदों में मैच के रुख बदलने का दमखम रखते हैं। ऐसे में यादव पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। अगर सूर्या को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में मदद करनी है तो उसे अपने बल्ले का जादू दिखाना होगा।
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ मैचों में बुरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। वह एशिया कप 2022 से ही टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने डेथ ओवर्स में टीम इंडिया के लिए बहुत ही खराब प्रदर्शन दिखाया है। खराब गेंदबाजी के चलते भुवी कई मौकों पर टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण भी साबित हुए हैं।
हालांकि इस बात से हर कोई वाकिफ है कि भुवनेश्वर जब भी अपनी लय में होते हैं तो वह अपनी रफ्तारभरी गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम को धवस्त करने का दम रखते हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ भुवी अपनी पुरानी फॉर्म दिखा देते हैं तो मैच में भारत की जीत तय है। लेकिन ऐसा नहीं होता तो पाकिस्तान के हाथों एक बार फिर भारत को हार का सामना करना पड़ेगा।