टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो गई है और टूर्नामेंट के पांच से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन फैंस को जिस मुकाबला का बेसब्री से इंतजार है, वो 23 अक्टूबर को खेला जाना है। क्योंकि भारतीय टीम (Team India) को अपना पहला मुकाबला बाबर आजम एंड कंपनी के खिलाफ इसी दिन खेलना है। फैंस को इन दोनों टीमों के बीच की भिड़ंत देखना काफी पसंद है।
यह मुकाबला टीम के लिए काफी खास होने वाला है। क्योंकि टीम इंडिया (Team India) के पास हाल ही में एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका होगा। लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम (Team India) की कमजोरी उसकी डेथ ओवर्स में गेंदबाजी थी, जोकि अब खत्म हो चुकी है।
दरअसल, टीम 19वें में गेंदबाजी के लिए गेंदबाज की खोज में थी, लेकिन टीम (Team India) की यह तलाश खत्म हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्म-अप मैच के दौरान भारत को ऐसे गेंदबाज मिल गए हैं जो 19वें ओवर में मैच का रुख बदल सकते हैं। तो आइए नजर डालते हैं इन 3 गेंदबाजों पर....
Team India के लिए 19वें ओवर में गेंदबाजी कर सकते हैं ये खिलाड़ी
मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में मोहम्मद शमी ने लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी की थी। वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि उन्हें रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह दी। उन्हें जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। वह चोटिल होने के कारण टीम (Team India) का हिस्सा नहीं बन सके हैं। शमी को कंगारू टीम के खिलाफ वॉर्म मैच में रोहित शर्मा ने शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया।
लेकिन जब अंतिम ओवर में टीम के हाथों से मैच निकलने लगा तो उन्होंने शमी पर भरोसा जताया और उनके हाथों में गेंद थमाई। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और यॉर्कर से विपक्षी टीम के परखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने बैक टू बैक चार विकेट हासिल की। जिसके बाद अब शमी 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं।
अर्शदीप सिंह
एक और नाम जो इस लिस्ट में शामिल है, वो है अर्शदीप सिंह का। युवा गेंदबाज ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन दिखा टीम में अपनी जगह लगभग तय कर ली है। कप्तान रोहित शर्मा पिछले कई मैचों में लगातार उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर चुके हैं। वहीं अगर उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो इस समय में वह शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने भारत के लिए काफी जिताऊ स्पेल फेंके हैं। अर्श ने भारत के लिए जिस अंदाज में अब तक गेंदबाजी की उसके बाद यह कहना गलत नहीं हो सकता है कि हिटमैन उन्हें 19वें ओवर में भी आजमा सकते हैं। भुवनेश्वर कुमार के आखिरी ओवर में फ्लॉप होने के बाद अर्श कप्तान की पसंद बन सकते हैं।
हर्षल पटेल
हर्षल पटेल की गेंदबाजी से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। उन्होंने अपनी तेजतर्रार गेंदबाजी के बदौलत भारतीय टीम के लिए कई मैच जीते हैं। पटेल चोटिल होने के कारण एशिया कप 2022 का हिस्सा नहीं बन सके थे, लेकिन अब वह वापसी कर चुके हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 19वां ओवर डालने के लिए रोहित शर्मा हर्षल को भेज सकते हैं।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्टेडियम में बाउंड्री काफी लंबी है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिच में उनकी वैरिएशन टीम के काम आ सकते हैं। बता दें कि कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में पटेल को आजमाया था और उन्होंने भारत के लिए काफी किफायती गेंदबाजी भी की थी।