Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान अपनी खराब फील्डिंग के लिए जानी जाती है. दिन बदले, साल बदले लेकिन पाकिस्तान की फील्डिंग जस की तस है. विश्व कप 2023 में भी पाकिस्तान की ओर से खराब फील्डिंग का मुज़ायरा देखनो को मिला था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक खिलाड़ी पाकिस्तान से भी खराब फील्डिंग कर रहा हैं. वीडियो देखने के बाद आप हंसी से लोट पोट हो जाएंगे और कहेंगे की ये खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से 10 कदम आगे निकल चुका है.
Pakistan Cricket Team से भी खराब फील्डिंग कर रही ये टीम
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि मैदान पर टेनिस क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. इस दौरान एक फील्डर गेंद को थ्रो करता हैं और दूसरा खिलाड़ी गेंद को नहीं पकड़ पाता है. इसके बाद क्षेत्ररक्षक दूसरी बार कोशिश करता है. इसके बावजूद गेंद इसके हाथ से स्लिप हो जाती हैं, तीसरी कोशिश में भी ये खिलाड़ी गेंद को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाता है और मैदान पर गिर जाता है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यूजर्स दे रहे हैं मज़ेदार प्रतिक्रिया
इस वीडियो को समीर अल्लाना नाम के यूज़र ने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें यूज़र ने मज़ेदार कैप्शन देते हुए लिखा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आपके लोकेशन को जानना चाहता है, जिससे आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) में एंट्री मिल सके. इस वीडियो पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया देखनो को मिल रही है. वीडियो को अब तक 37 हज़ार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये देखें वीडियो-
Pakistan Cricket Board wants to know your location 😂👇 pic.twitter.com/0NW82hfsFQ
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 4, 2024
कई बार हाथ लग चुकी है निराशा
पाकिस्तान की बात करें तो टीम अपनी तेज़ गेंदबाज़ी के लिए दुनिया भर में अलग पहचान रखती है, लेकिन बात जब फील्डिंग की आती है तो टीम के लगभग खिलाड़ी खराब फील्डिंग का मुज़ायरा पेश करते हैं. टीम ने विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन टेस्ट मैच की सीरीज़ में भी कई कैच छोड़े थे, जिसका खामियाज़ा पाकिस्तान को 3-0 से हार के साथ चुकाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’
ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस