क्रिकेट मैच में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है। जब भी सीमित ओवरों के क्रिकेट के बारे में बात होती है, तो टी20I क्रिकेट में शतक लगाना काफी कठिन होता है क्योंकि इसमें केवल 20 ओवर होते हैं। हालांकि, एकदिवसीय क्रिकेट (ODI) में, खिलाड़ियों को शतक लगाने के लिए पर्याप्त गेंदें मिलती हैं क्योंकि मैचों में खेलने के लिए टीम के पास 50 ओवर होते हैं।
इसलिए, एकदिवसीय मैचों (ODI Matches) में अक्सर कई खिलाड़ी शतक बनाते हैं। जहां कई लोकप्रिय बल्लेबाज एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) में कई बार शतक लगाने में सफल रहे हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने एकदिवसीय करियर (ODI Career) में बहुत सारे मैच खेले लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए।
ये खिलाड़ी अपने सक्रिय करियर के दौरान बहुत फैंस के खूब चहेते हुआ करते थे और उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं। हालांकि, वे एकदिवसीय मैचों (ODI Matches) में शतक लगाने में नाकाम रहे। इस आर्टिकल में, हम उन 5 प्रसिद्ध खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट (ODI Cricket) में कभी शतक नहीं बनाया....
ODI क्रिकेट में इन 5 खिलाड़ियों ने कभी नहीं बनाया शतक
इयान बॉथम (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम इस लिस्ट में पहले खिलाड़ी हैं। उन्हें क्रिकेट में बहुत जल्द ही सफलता मिल गई। उनकी गिनती महानतम ऑलराउंडरों में होती है। इयान ने अपने करियर में 116 एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद, इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने कभी भी एकदिवसीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट करियर शानदार रहा, उन्होंने 161 पारियों में 5200 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 14 शतक लगाए लेकिन वनडे में वह एक बार भी 100 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। उन्होंने 9 वनडे अर्द्धशतक लगाए और उनकी सर्वोच्च पारी 79 रन थी। बॉथम ने 106 वनडे पारियों में 23.21 के औसत और 79.10 के स्ट्राइक रेट से 2113 रन बनाए।
माइकल वॉन (इंग्लैंड)
माइकल वॉन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए इंस्पिरेशनल कप्तान थे। हालांकि, उनका एकदिवसीय करियर बहुत अच्छा नहीं रहा, उन्होंने 86 मैचों में 27.15 की औसत से 1,982 रन बनाए। यह जानकर हैरानी होती है कि वह 50 ओवर के प्रारूप में एक भी शतक नहीं बना सके। 2001 से 2007 तक, मैनचेस्टर में जन्मे खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 90* के टॉप स्कोर के साथ 16 अर्धशतक बनाए।
इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: 83 और 86 रन बनाए, लेकिन बदकिस्मती से वह शतक जड़ने से चूक गए। वॉन ने आखिरी बार एकदिवसीय क्रिकेट 2007 विश्व कप के सुपर आठ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। पूर्व कप्तान ने एक बेहतरीन टेस्ट मैच बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 18 सेंचुरी जड़ी हैं।
ग्राहम थोर्प (इंग्लैंड)
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 9,000 से अधिक रनों के साथ, ग्राहम थोर्प इंग्लैंड के सफल बल्लेबाजों में से एक भी थे। उनका टेस्ट करियर काफी शानदार रहा था, जिसमें उन्होंने 100 टेस्ट में लगभग 7,000 रन बनाए, लेकिन उनका एकदिवसीय करियर उतना प्रभावशाली नहीं था।
इंग्लैंड के लिए 82 एकदिवसीय मैच खेलने के बावजूद थोर्प एकदिवसीय क्रिकेट में एक भी शतक लगाने में असफल रहे। बाएं हाथ के बल्लेबाज का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड था, उन्होंने 179 पारियों में 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 16 शतक लगाए लेकिन वनडे में एक भी शतक नहीं लगाया। थोर्प ने वनडे में 89 रन के उच्चतम स्कोर के साथ 21 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 77 वनडे पारियों में 37.18 की औसत और 71.17 के स्ट्राइक रेट से 2380 रन बनाए।
मिस्बाह-उल-हक (पाकिस्तान)
मिस्बाह उल हक ने वनडे क्रिकेट में बिना एक भी शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। मिस्बाह ने अपने खेल प्रदर्शन से अपने क्रिकेट करियर को यादगार बनाया। उन्होंने बल्ले से कई गेम जीतने के अलावा टीम की कप्तानी की। 2002 से 2015 तक 13 साल के अपने करियर में, मियांवाली में जन्मे 42 अर्धशतकों के साथ 5,122 रन बनाए। मिस्बाह ने वनडे में नाबाद 96 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 42 अर्धशतक जड़े।
टेस्ट में, मिस्बाह 10 शतक लगाने में सफल रहे, जबकि 132 पारियों में 46.62 की औसत से 5222 रन बनाए। वह दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी 20 विश्व कप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान पक्ष के नियमित सदस्य बन गए। एकदिवसीय मैचों में 5000 से अधिक रन बनाने के बाद भी दाएं हाथ के बल्लेबाज शतक नहीं जड़ पाए।
दिनेश कार्तिक (भारत)
एक नाम जो आप सबको हैरान कर देगा वो है दिनेश कार्तिक। दिनेश कार्तिक एक और प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में कभी शतक नहीं बनाया। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 2004 से भारत के लिए 94 एकदिवसीय मैच खेले हैं लेकिन एक मैच में कभी भी 100 रन नहीं बना पाए हैं। 79 एकदिवसीय पारियों में, उन्होंने 30.20 की औसत और 73.24 की स्ट्राइक रेट से 1752 रन बनाए।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कार्तिक का एकमात्र शतक टेस्ट में आया है। 50 ओवर के प्रारूप में कार्तिक के नाम केवल नौ अर्धशतक हैं। उन्होंने 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 के अपने शीर्ष स्कोर के साथ स्कोर किया। दिनेश ने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 में खेला था और तब से ही राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रडार से बाहर हो गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भी उन्हें टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था।