भारतीय टीम में खेलने के लिए ना जाने कितने Player सपना देखते हैं. लेकिन सपना उन्हीं का पूरा होता जिनकी लगन सच्ची होती है. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि कुछ खिलाड़ी टीम का हिस्सा तो बने, लेकिन ना जाने वो कब टीम में आए और टीम से चले गए.
इतने सालों में भारतीय टीम को कितने धाकड़ और अनुभवी Player मिल गए. जिन्होंने आते ही क्रिकेट में अपना अलग नाम कमा लिया तो वहीं कईयों को क्रिकेट जगत में नाम और अपने आप को साबित करने में काफी समय लग गया. लेकिन, आज वो समय हैं जब वही खिलाड़ी मौजूदा समय में दिग्गजों में गिने जाते हैं. आज हम इस लेख के जरिए यह जानते हैं कि ऐसे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्होंने शुरूआती दौर में संघर्ष किया और आज उनकी गिनती दिग्गजों में होती है.
ये चार Player हैं इस लिस्ट में
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने शुरूआती दौर में काफी संघर्ष किया. लेकिन, धीरे-धीरे समय के साथ रोहित भी अपने खेल को बदलते गए. आज ऐसा समय है जब रोहित शर्मा को विश्व के सबसे विस्फोटक औ महान बल्लेबाजों में गिना जाता है. रोहित ने ना जाने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए. जिनको तोड़ पाना इतना आसान नहीं है.
इस Player ने 2007 में क्रिकेट जगत में डेब्यू किया था. जिसके बाद क्रिकेट में अपने आप को जमा पाना बहुत मुश्किल था, लेकिन रोहित ने कभी भी प्रयास करना नहीं छोड़ा. आज रोहित अपने पीक में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. जो देश के लिए बहुत गर्व की बात है. आपको बता दें कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए रोहित शर्मा को आने वाले समय का भारतीय कप्तान माना जा रहा है.
2. वीवीएस लक्ष्मण
इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिकेट जगत के उस महान खिलाड़ी का है जो किसी समय भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर संघर्ष करते हुए दिखते थे. वीवीएस लक्ष्मण ने ना जाने कितना संघर्ष किया. उनके लिए दिन और रात एक थी, उस वक्त उनका सिर्फ एक लक्ष्य था और वो भारतीय टीम में शामिल होना.
वीवीएस को भारतीय टीम में डेब्यू करने के बाद भी इस Player को कुछ खास सफलता नहीं मिली. पर उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और आज उनका नाम क्रिकेट जगत के दिग्गजों में शुमार है. लक्ष्मण को पहला शतक बनाने के लिए 18 टेस्ट मैच तक इंतजार करना पड़ा था. लेकिन, कहते हैं ना कि आप खिलाड़ी के पुरस्कार चुरा सकते हैं लेकिन उसके अंदर छिपी प्रतिभा को नहीं. साल 2000 में वीवीएस ने अपने बल्ले का ऐसा जादू दिखाया कि उन्हें टेस्ट में टेस्ट का नंबर-1 खिलाड़ी कहा जाने लगा.
3. ईशांत शर्मा
भारतीय टीम के दाएं हाथ के गेंदबाज ईशांत शर्मा को इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रखा गया हैं. क्योंकि रोहित और वीवीएस की तरह ही ईशांत ने भी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिये काफी संघर्ष करना पड़ा था. आज भले ही ईशांत टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज माने जाते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था कि उन्हें टीम खेलने का मौका मिलेगा भी की नहीं ये वो खुद नहीं जानते थे.
अपने शुरूआती दौर में इस Player ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. बावजूद इसके टीम में उन्हें खिलाने को लेकर काफी चर्चा होती रहती थी. लेकिन, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विश्वास ने उन्हें टीम में बनाए रखा और आज वो टीम के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
4. मर्वन अटापट्टू
इस लिस्ट में आखिरी नाम श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू का है. जो अपने समय के शानदार बल्लेबाज थे. श्रीलंका टीम के इस पूर्व कप्तान का नाम आज के दौर में बड़े दिग्गजों में गिना जाता है. लेकिन, एक अच्छा खिलाड़ी होने के बाद भी मर्वन को श्रीलंका टीम में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था.
इस Player को बार-बार नाकामयाबी मिलती रही, लेकिन उन्होंने कभी मेहनत करना नहीं छोड़ा और आज वो श्रीलंका के सफल कप्तानो में से एक हैं. बार-बार टीम से अंदर-बाहर होने वाले अटापट्टू काफी तंग हो गए थे. जिसके बाद एक समय आया कि उन्होंने एक बार ऐसी वापसी की जिसके बाद उन्होंने दोबारा मुड़कर नहीं देखा और श्रीलंका के लिए एक शानदार बल्लेबाज बन गए.